जांच बैठी:3 माह पहले 500 रुपए रिश्वत लेने के मामले का वीडियो हुआ वायरल तो बैठाई जांच

सिरसा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

करीब 3 महीने पहले सिरसा के गांव पंजुआना के पास पुलिस नाके पर तैनात होमगार्ड के जवान द्वारा वाहन चालक से रिश्वत लेने का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया। जांच में पता चला कि मामला 15 अप्रैल 2021 का है। पीड़ित डीजीपी, आईजी, एसपी व सीएम विंडो पर शिकायत दी थी, लेकिन 3 महीने बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सुबह रिश्वत लेते हुए पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल कर दिया।

शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह ने कहा कि 15 अप्रैल को वह सिरसा कोर्ट में पेशी के बाद वापस गांव लौट रहा था। पंजुआना के निकट पुलिस कर्मचारी ने 500 रुपए लेकर उसे जाने दिया था। एसपी ने होमगार्ड जवान सुभाष को वापस विभाग में भेज दिया है। वहीं, उसकी बर्खास्तगी के लिए होमगार्ड डीजीपी को लिखा है।