पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिला में घरेलू हिंसा और नशे की वजह से प्रताड़ित हो रही महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए शुरू की गई पुलिस की विंग महिला सेल परिवार बसाने में सार्थक सिद्ध हो रही है। ससुरालियों या पति के साथ चल रहे मनमुटाव को दूर करवाकर महिला सेल टूटे परिवारों को जोड़ रही है।
पिछले एक साल में 688 परिवारों की शिकायतों का निपटान किया गया और उनका राजीनामा करवाकर उनके जीवन को सार्थक दिशा में मोड़ते हुए उन्हें टूटने से बचाया है। अब महिला सेल की कमान एसपी भूपेंद्र सिंह ने इंस्पेक्टर सविता रानी को सौंपी है।
सविता रानी का कहना है कि उनका मकसद है किसी परिवार में महिला प्रताड़ित ना हो और उन्हें न्याय दिलाया जाए। इसके लिए वे प्रयासरत रहेंगी। यहां बता दें कि महिला सेल में सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा, देहज प्रथा व अन्य किसी पारिवारिक विवाद के चलते शिकायत आती है।
काउंसलिंग के निकल रहे सार्थक परिणाम
सिरसा महिला थाना में स्थापित महिला सेल की नव नयुक्त प्रभारी इंस्पेक्टर सविता ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि पती पत्नी या सास बहू की आपसी मतभेद से मामला इतना गंभीर हो जाता है कि परिवार टूटने की नौबत आ जाती है। जो भी महिला उनके पास फरियाद लेकर आती है तो दोनों पक्षों को बार बार बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जाती है। उनके बीच का मनमुटाव दूर किया जाता है।
उनका घर बसाकर पुन खुशियां लौटाने का भरसक प्रयत्न किया जाता है ताकि किसी का परिवार ना टूटे । उन्होंने बताया कि मां बाप की आपसी कलह से बच्चों पर बहुत बुरा असर पड़ता है और वे परिवार टूटने के सदमे को जिन्दगी भर भूल नही पाते है। इंस्पेक्टर सविता ने बताया कि महिला पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध है।
परिवारों के बीच समझौता नहीं होने पर 115 मामलों में दर्ज किए गए हैं केस
महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सविता ने बताया कि वर्ष 2020 की अवधि के दौरान कुल 918 मामले आए । सेल प्रभारी ने बताया कि 688 मामलों को महिला सेल ने सफलता पूर्वक निपटाकर उनके घर बसाकर उनके परिवारों में खुशियां लौटाई।
उन्होंने बताया कि 115 मामलों में बार बार काउंसलिंग करने के उपरांत समझौता ना होने पर विभिन्न थानों में अभियोग अंकित किए गए है । सेल प्रभारी ने बताया कि घरेलू हिंसा से संबंधित 60 मामले पीपीओ सेल को भी रैफर किए गए है । जिनको सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को बुलाकर निपटाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 55 मामले अब भी महिला सेल में विचाराधीन है।
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.