जाम लगा:तेज हवा से हिसार रोड पर गिरा पेड़, आधे घंटे लगा जाम

सिरसा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के हिसार रोड स्थित बस स्टैंड के आगे दोपहर बाद तेज हवा के चलते एक पेड़ बीच रोड गिर गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि पेड़ ने स्ट्रीट लाइड, ई-रिक्शा चालक व आसपास के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे रोड के एक साइड लंबा जाम लग गया । वाहन एक साइड से निकलते रहे । कई घंटों की मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर किनारे किया गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

दोपहर बाद आसमान बादल छाए। तेज हवाएं चलने लगी। इसी दौरान हिसार रोड पर पहले से कमजोर एक बड़ा पेड़ धरा शाही हो गया। सड़क पर पेड़ से हिसार रोड पर जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद सिविल लाईन थाना पुलिस व यातायात थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ को हटाया गया और यातायात व्यवस्था शुरू करवाई गई।