बहादुरगढ़ में कमरे में मिला युवक का शव:3 दिन से नहीं आया बाहर; गले में बंधी मिली रस्सी, मुंह से निकला खून

बहादुरगढ़3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर स्थित कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रवासी युवक का शव मिला है। शव 2 से 3 दिन पुराना प्रतीत होता है। उसके गले में रस्सी बंधी मिली और मुंह से खून निकला मिला है। मौत के असल कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लाइनपार थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई होगी।

दुर्गंध आने से खुलासा

मृतक की पहचान 25 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। संजय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला था। कुछ समय से यहां छोटूराम नगर में किराये पर रह रहा था। एमआईई स्थित एक चप्पल कंपनी में काम करता था। 2-3 दिन से संजय के कमरे का दरवाजा खुला नहीं था। पड़ोसियों को दुर्गंध महसूस हो रही थी। शुक्रवार की सुबह दुर्गंध बढ़ी तो कोई संजय के कमरे तक पहुंचा।

मजदूर की मौत के मामले में कार्रवाई करती पुलिस।
मजदूर की मौत के मामले में कार्रवाई करती पुलिस।

सड़ चुका था शव

कमरे के बाहर दरवाजे के नीचे से बहे हुए खून के निशान नजर आए। सूचना पाकर लाइन पार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर आवश्यक छानबीन के बाद शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। शव सड़ चुका था।इस कारण उसे अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

सुसाइड से हत्या

संजय की मौत की वजह फिलहाल सवाल बनी हुई है। उसके गले से रस्सी का टुकड़ा बरामद हुआ है। शव भी औंधे मुंह पड़ा था। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। गांव से परिजन यहां पहुंचेंगे तो उनके बयान होंगे। संजय ने फांसी लगाने की कोशिश की या उसकी मौत के पीछे किसी का हाथ है, आदि कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। असल पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हो पाएगी।

आईओ बोले- पोस्टमॉर्टम में खुलेगा भेद

लाइनपार थाने से जांच अधिकारी विजयपाल सिंह ने कहा कि छोटूराम नगर स्थित एक कमरे से युवक का शव मिला है। शिनाख्त हो गई है। अभी मौत के कारणों के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के असल कारणों की पुष्टि हो सकेगी।