हरियाणा के बहादुरगढ़ में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने घरेलू गैस (LPG) सिलेंडर से भरी एक गाड़ी पकड़ी है। गाड़ी से 25 सिलेंडर बरामद हुए हैं, जिनको विभाग ने कब्जे में ले लिया हैं। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
विभाग को सूचना मिली थी कि झज्जर रोड स्थित एक एजेंसी से अवैध रूप से सिलेंडर लिए जा रहे हैं। इसी सूचना पर वेस्ट जुआं ड्रेन मार्ग पर एचएनजी गेट के पास एक थ्री व्हीलर रुकवाया गया। चेक किया तो थ्री व्हीलर में 25 सिलेंडर पाए गए। ड्राइवर की पहचान चरण सिंह निवासी परनाला के रूप में हुई। वह सिलेंडर रखने के संबंध में कोई लाइसेंस या खरीद पर्ची नहीं दिखा सका।
अवैध पाए जाने पर सिलेंडर कब्जे में ले लिए। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस छापामार कार्रवाई में आईएफएस रितु व अजय आदि शामिल थे। अधिकारियों की शिकायत पर लाइनपार थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में और कौन-कौन शामिल हैं, ये जांच का विषय है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.