झज्जर में अधेड़ किसान ने आत्महत्या की:खेत के कोठे में फंदे पर लटका मिला; पत्नी छोड़ गई थी, मां-बेटा अकेले रहते थे

झज्जर9 दिन पहले
पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर जाते हुए ग्रामीण।

हरियाणा के झज्जर के कस्बा साल्हावास में एक अधेड़ किसान ने खेत में ही फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान देवेंद्र निवासी साल्हावास के तौर पर हुई है। कई वर्ष पहले उसे पत्नी छोड़कर चली गई थी। फिलहाल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

पुलिस जांच अधिकारी HC योगेश ने बताया कि मृतक देवेंद्र खेतीबाड़ी का ही काम करता था। परिवार में वह व उसकी मां अकेले ही थे। वह मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। देवेंद्र की शादी भी हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। उसके बाद से ही वह अपनी मां के साथ रहता था और खेतीबाड़ी का काम कर अपनी गुजर बसर किया करता था।

पोस्टमॉर्टम काे लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस।
पोस्टमॉर्टम काे लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस।

आईओ योगेश का यह भी कहना है कि किसान देवेंद्र ने खेत में ही बने कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली। पुलिस को कंट्रोल रूम पर मिली सूचना के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी उपस्थिति में किसान देवेंद्र के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

खबरें और भी हैं...