मंत्री संदीप को गणतंत्र दिवस पर नहीं फहराने देंगे झंडा:झज्जर में सर्वखाप पंचायत बोली-7 दिन में जेल में डालें; काले झंडे दिखाएंगे

झज्जर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के झज्जर के गांव डावला में रविवार को सर्व खाप पंचायत में महिला जूनियर कोच मामले में आरोपी मंत्री संदीप सिंह पर सरकार द्वारा कार्रवाई न करने पर खाप प्रधानों ने कड़े दिखाए। ऐलान किया गया कि मंत्री को 26 जनवरी पर तिरंगा झंडा नहीं फहराने देंगे। साथ ही राज्य सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया। कहा गया कि 7 दिन में मंत्री संदीप सिंह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे नहीं डाला गया तो प्रदेश के सभी मंत्रियों को काले झंडे दिखाएंगे।

डावला गांव में रविवार को धनखड़ खाप के चबूतरे पर धनखड़ खाप की ओर से सर्वखाप पंचायत बुलाई गई। इसमें दिल्ली और हरियाणा की अनेक खाप प्रधानों ने भाग लेकर मंत्री संदीप सिंह प्रकरण में पीड़ित महिला कोच को न्याय दिलाने के लिए सुझाव दिए।​​​​​​ सर्वखाप पंचायत की कार्रवाई महावीर सिंह की अध्यक्षता में हुई।​​​​​​​ धनखड़ 12 के प्रधान युद्धवीर धनखड़ ने कहा कि हमने सरकार को पहले ही अल्टीमेटम दिया था कि अगर समय रहते उनकी मांगें नहीं मानी गई तो इसी चबूतरे पर सर्व खाप की महापंचायत होगी।

दिल्ली पालम 360 खाप के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी।
दिल्ली पालम 360 खाप के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी।

संदीप भ्रष्ट मंत्री- नवीन जयहिंद

सर्वखाप पंचायत में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह को प्रदेश का भ्रष्ट नेता बताया। उन्होंने कहा कि मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ पंचायत में आज के ही दिन कड़ा फैसला लेना चाहिए, जिससे समाज की बेटी को न्याय मिल सके।

सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम

युद्धवीर धनखड़ ने बताया कि आज सर्व खाप पंचायत में सरकार को 7 दिन का समय दिया जाता है। यदि 7 दिनों के अंदर मंत्री संदीप सिंह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे नहीं भेजा गया तो महापंचायत के निर्णय के अनुसार सरकार के मंत्रियों को काले झंडे दिखाए जाएंगे।

डावला गांव में धनखड़ खाप के चबूतरे पर सर्वखाप पंचायत में पहुंचे लोग।
डावला गांव में धनखड़ खाप के चबूतरे पर सर्वखाप पंचायत में पहुंचे लोग।

झंडा नहीं फहराने देंगे

पंचायत में लिए निर्णय की जानकारी देते हुए यदुवीर धनखड़ ने कहा कि सर्व खाप पंचायत में यह फैसला लिया गया है कि आने वाले गणतंत्र दिवस पर मंत्री संदीप सिंह को झंडा फहराने नहीं दिया जाएगा। जहां भी मंत्री का कार्यक्रम होगा वहां पर सर्व खाप के प्रतिनिधि पहुंचेंगे और झंडा फहराने का विरोध करेंगे।

राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति से भी मिलेगी टीम

फैसला लिया गया कि सर्व खाप पंचायत की एक टीम मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति व गवर्नर से मिलेगी। उनसे मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी। महिला कोच को न्याय न मिलने तक खाप पंचायतें चुप नहीं बैठेंगी।

खबरें और भी हैं...