हरियाणा के जींद जिले के गांव गुलकनी में शराब ठेकेदारों के बीच हुई फायरिंग में गोलियां लगने से तीन लोग घायल हो गए है। लोगों ने घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव नाडा निवासी काला का गांव गुलकनी के निकट शराब ठेका है। गुरुवार को मिर्चपुर निवासी सुनील कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा। बातचीत के दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई और एक दूसरे पर हमला कर दिया। मामला फायरिंग तक जा पहुंचा।
गोली लगने से एक पक्ष के सुनील तथा कुलदीप घायल हो गए। वहीं शराब ठेका मालिक काला भी गोली लगने से घायल हो गया। गोलियां चलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने तीनों घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालात को देखते हुए तीनों को PGI रोहतक रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस टीम के साथ माैके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.