• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Jind
  • 6 Players Injured In Road Accident In Jind, Gohana Road, Abhinandan Hotel, Cooperative Bus, Eco Collision.

जींद में रोड एक्सीडेंट में 6 खिलाड़ी घायल:सहकारी बस ने ईको को मारी टक्कर; क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे युवा

जींद4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बस की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त ईको गाड़ी। - Dainik Bhaskar
बस की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त ईको गाड़ी।

हरियाणा के जींद में अभिनंदन होटल के निकट जींद-गोहाना मार्ग पर सोमवार देर सायं परिवहन समिति की बस और ईको गाड़ी के बीच टक्कर हो गई। इसमें ईको गाड़ी सवार आधा दर्जन युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हादसे के बाद जींद-गोहाना मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम भी लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को निकाला।

बताया गया है कि गांव लोहचब के कुछ युवक ईको गाड़ी में सवार होकर जींद से गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी अभिनंदन होटल के निकट पहुंची तो जींद-गोहाना मार्ग पर परिवहन समिति की बस से उनकी ईको गाड़ी की टक्कर हो गई। इससे ईको सवार आधा दर्जन युवक घायल हो गए।

सहकारी समिति की बस, जिसने इको को टक्कर मारी।
सहकारी समिति की बस, जिसने इको को टक्कर मारी।

घटना को देखते ही आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायलों ने अपनी पहचान गांव लोहचब निवासी सागर, विकास व सुमित के रूप में बताई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

घायल सागर ने बताया कि वो जींद में क्रिकेट खेलने के लिए आए हुए थे। क्रिकेट खेल कर वो वापस घर लौट रहे थे कि हादसा हो गया। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर है और सभी का उपचार नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।