• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Jind
  • Agnipath Protest Bypass Road Jammed In Jind; Administration Stopped Bus Service, Rail Stalled In Narwana

जींद में 'अग्निपथ' पर माहौल तनावूपर्ण:अब नरवाना में जींद-पटियाला रोड जाम; प्रशासन ने रोकी रोडवेज, पथराव में पुलिस कर्मी घायल, रेल ठप

जींद9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना का हरियाणा के जींद में भी जबरदस्त विरोध हो रहा है। दिल्ली-फिरोजपुर रेल लाइन पर नरवाना में युवाओं ने रेल ट्रैक जाम कर दिया है। वहीं जींद में भी सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर आए हैं। यहां नए बस अड्डा के सामने जींद बाइपास पर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। युवा जबरदस्त नोरबाजी कर रहे हैं। इस बीच अब नरवाना में बस स्टैंड के बाहर युवाओं ने जींद-पटियाला हाइवे को भी जाम कर दिया है।

दोनों ही स्थानों पर युवाओं की जबरदस्त नारेबाजी चल रही है। सुरक्षा को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने रोडवेज की बसों का परिचालन रोक दिया है। इस बीच पथराव की सूचना भी आ रही है। जींद अड्डा के सामने हुए पथराव में एक पीएसआई ( प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर) आशीष घायल हो गया। उसको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया जा रहा है।

पथराव में घायल पुलिस कर्मी को अस्पताल में लाया गया।
पथराव में घायल पुलिस कर्मी को अस्पताल में लाया गया।

नरवाना में रेल रोकी

अग्रिपथ योजना के विरोध में नरवाना में युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। युवा जींद-दिल्ली-भटिंडा रेलवे ट्रैक के बीचों बीच बैठ गए और रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया। युवाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई है और एक मालगाड़ी को रेलवे स्टेशन के आउटर पर ही रोका व अन्य गाड़ियां जाखल जंक्शन पर रोकी दी गई। नरवाना रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। नरवाना एएसपी कुलदीप सिंह व रेलवे पुलिस मौके पर मौजूद हैं और और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

अग्निपथ के विरोध में जींद में उमड़ा युवाओं का हुजूम।
अग्निपथ के विरोध में जींद में उमड़ा युवाओं का हुजूम।

जींद में रोडवेज बंद
अग्निपथ योजना के तहत चार वर्षों तक सैन्य सेवा में युवाओं की भर्ती किए जाने की घोषणा के बाद युवाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। शुक्रवार को युवा शहर में एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। इन युवाओं का कहना था कि अग्रिपथ योजना के बाद के भविष्य को लेकर युवाओं में कई तरह की शंकाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि सरकार को अगले डेढ़ साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करनी है लेकिन नरेंद्र मोदी द्वारा इस घोषणा के साथ ही देशभर के करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ की योजना बना दी है।

नरवाना में रेलवे ट्रैक पर जमे युवा।
नरवाना में रेलवे ट्रैक पर जमे युवा।

प्रदर्शन कर लगाया जाम

जींद में युवाओं ने जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया है। गोहाना रोड़ पर प्रदर्शन के बाद युवाओं ने पांडू पिंडारा के पास नए बस स्टैंड के बाहर एकत्रित होकर बाइपास रोड को जाम कर दिया है। युवाओं के आंदोलन को देखते हुए बस अड्डा परिसर व आसपास क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया। सुरक्षा की दृष्टि से बसों का परिचलन भी बंद कर दिया गया। युवाओं की उग्रता को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं।

खबरें और भी हैं...