सिविल अस्पताल व चिकित्सक निवास पर मेडिकल ऑफिसर द्वारा हंगामा करने के मामले में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. मंजू कादिया ने पूरे मामले से डीसी डॉ. मनोज कुमार को अवगत कराया। डीसी ने पूरी रिपोर्ट मांगी है ताकि उसे स्वास्थ्य निदेशालय को भेजी जा सके। इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर डॉ. पंकज ने भी अपनी तरफ से एक शिकायत पुलिस को दी है। शुक्रवार को हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन की बैठक प्रधान डॉ. विजेंद्र ढांडा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मेडिकल ऑफिसर डॉ. पंकज के दूसरे जिले में तबादला करने की मांग रखी गई। इस मामले को लेकर सोमवार या मंगलवार को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य महानिदेशक से मिलेगा और डॉ. पंकज का ट्रांसफर और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग करेगा।
हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान डॉ. विजेंद्र ढांडा ने कहा कि डॉ. पंकज की ट्रांसफर की जाए। पहले भी वह हंगामा कर चुके हैं, जिसके बाद उनकी ट्रांसफर हो गई थी, लेकिन अब उनकी पोस्टिंग कंडेला सीएचसी में हो गई थी। वहां भी एसएमओ के साथ बदतमीजी की है और उसके बाद सिविल अस्पताल में आकर हंगामा किया। वह सभी को एससी, एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। सभी अधिकारी, कर्मचारियों में रोष व भय है। उन्होंने मांग की कि डॉ. पंकज का स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर जिले से बाहर किया जाए तथा उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाए। इस मामले में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार या मंगलवार को स्वास्थ्य महानिदेशक से मिलेगा और कार्रवाई की मांग करेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.