हरियाणा के जींद में नगर परिषद सफाईकर्मी तथा फायर ब्रिगेड कर्मी रविवार को छठे दिन भी हडताल पर रहे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मियों ने मांगों को लेकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सफाई कर्मियों ने कहा की सब आज दिवाली मना रहे हैं लेकिन वो काली दिवाली मना रहे हैं।
रानी तालाब पर धरना रत कर्मियों को संबोधित करते हुए नप सफाई कर्मचारी यूनियन इकाई के कोषाध्यक्ष हरबंस ने कहा कि आउट सोर्स के नाम पर सफाई कर्मचारियों का प्रदेशभर में आर्थिक शोषण किया जा रहा है। न तो उन्हें पूरा मेहनताना मिल पा रहा है और न ही उन्हें सरकार द्वारा देय कर्मियों के लाभ मिल पा रहे हैं। जिसके चलते सफाई कर्मी आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम बना दिया है। इसके नाम पर सफाई कर्मियों से धोखा किया जा रहा है। उन्हें पूरा मेहनताना भी नहीं मिल पाता है। ठेकेदार उनकी सारी कमाई ले जाते हैं। सरकार की इसी हठधर्मिता के चलते आज वह काली दिवाली मनाने को मजबूर है। लोगों के घरों में दिए जलेंगे लेकिन उनके घरों में काली दिवाली मनाई जाएगी।
उन्होंने मांग की कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाए। सफाई कर्मियों की मांगों पर शीघ्र ध्यान लेते हुए उन्हें पूरा किया जाए। मांगों को लेकर वह प्रदर्शन भी कर चुके हैं और अधिकारियों तथा स्थानीय नेताओं को भी अपनी मांगों से अवगत करवा चुके हैं लेकिन आज तक सरकार के किसी प्रतिनिधि ने उनकी मांग को पूरा करवाने तक का कोई आश्वासन नहीं दिया है।
जिसके चलते अब उनका धैर्य जवाब देने लगा है। सफाई कर्मियों ने बताया कि शीघ्र उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वह ठोस कदम उठाने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार तथा प्रशासन की होगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.