जींद में मंदिर से 70 हजार चोरी:भंडारे के चंदे को अलमारी में रखा था; हार्डवेयर शॉप से 30 हजार चुराए

जींद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जींद की पुरानी सब्जी मंडी स्थित हार्डवेयर की दुकान से चोरों ने 30 हजार चोरी कर लिए। - Dainik Bhaskar
जींद की पुरानी सब्जी मंडी स्थित हार्डवेयर की दुकान से चोरों ने 30 हजार चोरी कर लिए।

हरियाणा के जींद में चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं बख्शा। चोर मंदिर के कमरे में रखे 70 हजार रुपए ले उड़े। हालांकि चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, लेकिन कैमरे के लैंस साफ नहीं होने के चलते चोर पहचान में नहीं आ पाया।

उचाना ब्लॉक के गांव दुर्जनपुर के शिलगिरी मंदिर के बाबा सुमित गिरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के मंदिर में तीन जनवरी को भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे के दौरान चंदे के रूप में जो दान राशि मिली थी, उसमें से भंडारे का खर्चा निकाल कर करीब 70 हजार रुपए बच गए थे। उसने इन पैसों को मंदिर के पास कमरे में अलमारी में रख दिया था।

बुधवार सुबह उसकी आंख खुली तो अज्ञात चोर मंदिर से 70 हजार रुपए की नकदी और उसका वीवो कंपनी का मोबाइल चोरी कर ले गया। उचाना थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्लाईवुड हार्डवेयर दुकान की छत का दरवाजा तोड़कर चोरों ने 30 हजार चोरी कर लिए।
प्लाईवुड हार्डवेयर दुकान की छत का दरवाजा तोड़कर चोरों ने 30 हजार चोरी कर लिए।

दुकान से 30 हजार चुराए
वहीं, जींद शहर में पुरानी सब्जी मंडी स्थित प्लाईवुड हार्डवेयर की दुकान की छत का दरवाजा तोड़कर अज्ञात लोग दुकान से 30 हजार रुपए की नकदी व अन्य सामान चोरी करके ले गए। इसके अलावा गोहाना रोड शिव चौक के पास स्थित कपड़ों की दुकान से अज्ञात लोग कपड़े, नकदी व अन्य सामान चोरी करके ले गए। कुल मिलाकर 2 लाख 20 हजार रुपए की नकदी और जरूरी सामान जिले में अलग-अलग जगहों से चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिली है।