जींद में फिर से छाया घना कोहरा:सुबह 5 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; 4 डिग्री तक तापमान बढ़ने से सर्दी से राहत

जींद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के जींद जिले में करीब 10 दिनों तक सुखी ठंड के बाद बुधवार के दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई । सुबह यहां विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम रही। कुछ दिखाई न देने के कारण वाहन एक-दूसरे के पीछे रेंगते नजर आए।कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार धुंध गेहूं की फसल के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। हालांकि अगले 2 दिन बारिश के आसार रहेंगे।

बुधवार को अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक की वृद्धि हुई। सर्दी से राहत मिली लेकिन धुंध के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ। धुंध में जहां लंबे रूट की बसें भी समय पर अपने गंतव्य तक नहीं जा पाई। बुधवार को जींद में अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक जाने की संभावना है। मौसम में आद्रता 65 प्रतिशत रही, जबकि हवा की गति 14 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।

जींद में ग्रामीण क्षेत्र में धुंध का प्रभाव ज्यादा रहा।
जींद में ग्रामीण क्षेत्र में धुंध का प्रभाव ज्यादा रहा।

स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत

सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉक्टर राजेश भोला ने कहा कि आम नागरिक शीतलहर व सर्दी से बचाव के लिए सावधानी बरतें। घर में ठंडी हवा के प्रवेश रोकने के लिए दरवाजों तथा खिड़कियों को ठीक से बंद रखें। फ्लू, नाक बहना, भरी नाक या नाक बंद जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना आमतौर पर ठंड में लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती हैं।

इस तरह के लक्षणों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें तथा स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों या डॉक्टर से परामर्श करें। खुद को सूखा रखें और पानी में भीगने से बचें।

खबरें और भी हैं...