प्रवचनकार वीरेंद्र मुनि ने कहा कि नेता वह है जो नेतृत्व करे। नेतृत्व की आवश्यकता देश, समाज व परिवार सर्वत्र है। वहीं देश, समाज व परिवार तरक्की करता है जिसका नेता अच्छा हो। ड्राइवर कुशल हो तो गाडी मंजिल पर पहुंच जाती है, नहीं तो पथभ्रष्ट हो जाती है। नेता भी संस्था का ड्राइवर होता है, जिसके हाथ में संस्था व कौम का स्टेयरिंग होता है।
सवारी लापरवाह हो तो चल सकता है पर ड्राइवर लापरवाह नहीं होना चाहिए। सवारी सो सकती है, पर ड्राइवर तो जागरूक ही होना चाहिए। अच्छा नेता, जागरूक नेता कौन होता है। जिसके जीवन में व्यसन न हों। जिसके चरित्र पर धब्बे न हो। जिसका खान-पान शुद्ध हो। जो नशे का त्यागी हो। जो अहंकारी न हो। जो झूठे आश्वासन न देता हो। जो सुख-दु:ख का साथी हो। जो समाज की एकता बनाए रखे, टुकड़े न करें। जो बनाए गए नियमों का खुद भी पालन करता हो।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.