पंजाब में आतंकी वारदात के अलावा करनाल में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद जिले में भी पुलिस अलर्ट पर है। नाकों के अलावा सार्वजनिक स्थलों, लघु सचिवालय परिसर में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों से पूछताछ के अलावा वाहन की जांच की जा रही है। इसके अलावा रात के समय भी गश्त बढ़ा दी गई है।
राइडर, पीसीआर को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा चौकी प्रभारियों को रात 10 बजे चौकी में रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस द्वारा होटल, धर्मशालाओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने होटल व धर्मशाला संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई किराये पर रहने आता है तो उसकी सभी आईडी ली जाए और उसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी दी जाए। लघु सचिवालय परिसर में भी जगह-जगह बेरीगेट्स लगाए गए हैं।
वाहनों की चेकिंग हो रही
डीएसपी धर्मबीर ने बताया कि पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। संदिग्धों की तलाशी भी ली जा रही है। होटल, धर्मशाला संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह किराये पर कमरा देने से पहले सभी आईडी चेक करे और इसकी सूचना पुलिस को दी जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.