निर्जन गांव के लोग शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित डीसी दरबार पहुंचे और गांव के तालाब की जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा किए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की। साथ ही मांग की है कि तालाब की रिटेनिंग वाल बनवाई जाए। इस मौके पर राममेहर, पूर्व सरपंच रामभग, राजेश कुमार, सत्यवान, जगफूल, सतीश, बसंत फोर, बलबीर, रणबीर, रमेश, कर्मसिंह, संजय, माइराम व तेज सिंह आदि ने 12 मई को गांव में ग्राम सभा की मीटिंग हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि तालाब पर मातारानी से लेकर ब्राह्मण चौपाल तक व आगे कुआं तक रिटेनिंग वाल बनवाई जाए।
जिन लोगों ने तालाब की जमीन पर कब्जा किया हुआ है उसे हटवाया जाए। उन्होंने डीडीपीओ को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद ग्रामीण गांव के रजबाहा में पिछले लंबे समय से नहरी पानी न आने की समस्या को लेकर सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने जल्द ही नहरी पानी छोडऩे की मांग की, जिस पर विभाग अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.