जींद में युवक ने किया सुसाइड:भाखड़ा ब्रांच नहर में कूदा; वीडियो में बोला- मां, ध्यान से रहना, रोना नहीं, जी नहीं सकता

जींद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के जीन्द जिले के नरवाना क्षेत्र के डूमरखां गांव के युवक अनिल ने गांव के पास से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर में छलांग लगा सुसाइड कर लिया। युवक अपनी किसी बीमारी से परेशान था और मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाई, जो उसके फोन में मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

फोन में मिले वीडियो में अनिल कह रहा है कि मां, ध्यान से रहना, रोना नहीं, बीमारी के कारण मेरी जिंदगी वीरान हो चुकी है, बीमारी में भी काम करना पड़ता है, ये बीमारी तो सारी उम्र रहेगी, मैं इसके साथ नहीं जी सकता। इसके बाद डूमरखां गांव के युवक अनिल ने सोमवार को सिरसा ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। इसके बाद उसकी मौत हो गई।

मंगलवार को युवक का शव गोताखोरों की सहायता से नहर से निकाला गया। सोशल मीडिया पर लडक़े की मौत से पहले की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो के अनुसार डूमरखां निवासी अनिल अपनी गुर्दे की बीमारी से परेशान चल रहा था। बीमारी का इलाज नहीं होने के चलते अनिल ने नहर में छलांग लगा अपनी जिंदगी खत्म कर ली।

नरवाना सदर थाना इंचार्ज वीरेंद्र ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मृतक गुर्दे की बीमारी से परेशान था। पुलिस की छानबीन जारी है।

खबरें और भी हैं...