एक से सात मई तक चलाए साप्ताहिक अनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान का नागरिक अस्पताल में समारोह के साथ समापन हो गया। अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष गोयल ने की। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में खून की मात्रा को जांचने का पैरामीटर हीमो ग्लोबिन होता है। यदि हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होती है तो समझ ले कि आप अनीमिया से ग्रसित हो जाते हैं। इसलिए हमें शरीर में खून की मात्रा और स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए आयरन युक्त आहार लेना चाहिए।
जिसमें हरी पत्तेदार सब्जियां, मौसमी फल जैसे तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, गाजर, मूली और अनाज, दालें, चना, अंडा, मछली एवं मीट शामिल हो। साथ ही हमें अपने खाने में विटामिन सी युक्त आहार ज्यादा लेना चाहिए। मौके पर डाॅ. अजय, स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश उचाना, स्वास्थ्य कार्यकर्ता देवी रानी, खंड आशा को-ऑर्डिनेटर सुनीता देवी, नर्सिंग ऑफिसर सुमन व रेखा मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.