कैथल में बच्चे की हत्या कर शव दफनाया:जंगल में मिट्‌टी के ऊपर लाश के अंगूठे दिखे तो पता चला, 2 दिन पहले हुआ था लापता

कैथल4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा में कैथल में अपहरण के बाद 13 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। जिसके बाद शव को जंगल में मिट्‌टी में दबा दिया गया। यह घटना कैथल में चीका के गांव रिवाड़ जागीर की है। बच्चे के शव के पैरों के अंगूठे मिट्‌ठी से बाहर आ गए थे। जिसके वहां शव दबे होने का पता चला।

शव की सूचना पाकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत परिवार के लोगों को मौके पर बुलाया। जिसके बाद SFL टीम के जरिए सबूत खंगाले जा रहे हैं।

खेत में जाते वक्त दिखी लाश
मिली जानकारी के अनुसार, गांव का ही सतीश जंगलों के पास अपने खेत में गया हुआ था। रास्ते में उसे जंगल के खाली मैदान में बच्चे के पैर के अंगूठे मिट्‌टी में दबे हुए दिखाई दिए। इसके बाद उसने अन्य ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया। इसके बाद मिट्‌टी हटाई गई तो उसके नीचे बच्चे का शव दबा हुआ था।

2 दिन पहले हुआ था लापता
परिवार ने बच्चे की पहचान रिवाड़ जागीर के रहने वाले सुमित (13) के रूप में की। उन्होंने बताया कि सुमित 3 फरवरी को घर से लापता हो गया था। जिसके बाद उन्होंने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत कर दी। रविवार दोपहर ही पुलिस ने अज्ञात लोगों पर अपहरण का केस दर्ज कर दिया।

कैथल के चीका में मिट्‌टी में दबे मिले बच्चे के शव मिलने के सूचना के बाद पहुंचे ग्रामीण।
कैथल के चीका में मिट्‌टी में दबे मिले बच्चे के शव मिलने के सूचना के बाद पहुंचे ग्रामीण।

SHO बोले- घटना की जांच कर रहे
चीका एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव रिवाड़ जागीर में एक बच्चे को दफनाया गया है। इसकी जानकारी ग्रामीणों से ही मिली। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि उसकी मौत की वजह सामने आ सके। पुलिस हत्या समेत सभी एंगल से इसकी जांच कर रही है।