पुलिस से मारपीट करने के आरोप में चौकी संगतपुरा पुलिस ने महिला समेत 2 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस पीआरओ प्रदीप नैन ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले की जांच चौकी संगतपुरा के एएसआई विकास कुमार की टीम ने करते हुए गांव छौत हाल में आंधली निवासी आरोपी सतबीर व महिला आरोपी सिंदर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 26 मार्च को थाना सदर नरवाना जिला जींद पुलिस के एएसआई पवन कुमार अन्य पुलिस कर्मचारियों के शराब तस्करी मामले में सदर नरवाना में वांछित आरोपी आंधली निवासी बबलू के घर गए थे।
जहां पर बबलू के परिवार ने उनके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। एएसआई पवन कुमार द्वारा काफी समझाने के बाद भी नहीं माने और बबलू के पिता ईश्वर, भाई जसबीर व अन्य अज्ञात आदमी व औरतों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए पुलिस पार्टी के साथ लाठी डंडो व रॉड से हमला करके पुलिस को घायल कर दिया। एएसआई पवन कुमार की शिकायत पर थाना सदर में मामला दर्ज किया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.