धान से भरी गाड़ी से 160 बोरियों की लूटपाट का मामला सामने आया है और चालक की डेडबॉडी यूपी के सहारनपुर में मिली है। करनाल के नए बसस्टैंड से लापता गाड़ी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने लूटपाट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस हर पहलु पर मामले की जांच कर रही है। गांव साहल जिला पटियाला के धर्मेंद्र ने बताया कि उसके पिताजी टाटा पीबी-11-सीवाई-5401 पर 24 नवंबर को राजपुरा से धान की 495 भरी बोरियां एब्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए निकले थे। जोकि 25 नवंबर को वहां पर खाली होनी थी, लेकिन उस दिन उसके पिताजी से उसे मिस्ड कॉल आई और उसने बाद में फोन किया और फोन बंद आया। फिर वह और उसके परिवार ने 25 नवंबर से 29 नवंबर तक पिताजी को ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिले। 29 नवंबर को उसके पिताजी गाड़ी नए बस स्टैंड करनाल में मिली, जिससे हमें पता चला कि गाड़ी के ऊपर से तकरीबन 160 बोरियों के करीब लूटपाट हुई। हमारी गाड़ी में डीजल खत्म होने की वजह से अज्ञात लोग करनाल नए बस स्टैंड के पास में छोड़ गए। गुरुवार को हम सदर थाने में गए और हमें दोपहर बाद 3 बजे के करीब सहारनपुर थाने से सूचना मिली है कि उसके पिताजी की डेडबॉडी वहां पर है। उन अज्ञात लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.