जोन घोषित:कुंजपुरा के आसपास का एरिया कंट्रोल्ड जोन घोषित, बिना अनुमति कॉलोनी काटने पर पाबंदी

कुंजपुरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिला योजनाकार विभाग ने गांव कुंजपुरा को कंट्रोल्ड जोन घोषित किया हुआ है। बावजूद इसके लोग कुंजपुरा के आसपास क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं। डीटीपी विक्रम कुमार की शिकायत पर दो लोगों पर केस दर्ज कराया है। पिछले कुछ दिनों से कुंजपुरा गांव में अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं, जिस पर डीटीपी कार्यालय द्वारा अवैध कॉलोनी में मकान बना रहे लोगों को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया।

संतोषजनक जवाब न मिलने और नोटिस धारकों द्वारा जवाब न दिए जाने पर डीटीपी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए इन अवैध कॉलोनियों में बनाई जा रही गली, मकान एवं दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद कुछ लोगों द्वारा दोबारा मकान बनाने के लिए डीपीसी एवं दुकानें बनानी शुरू कर दी। गांव में सड़क के साथ लगती जिस उपजाऊ भूमि में अवैध तौर यह निर्माण किया जा रहा था, वह स्थल टाउन प्लानर विभाग द्वारा कंट्रोल्ड जोन घोषित किया हुआ है।

नियम अनुसार कंट्रोल्ड एरिया में निदेशक टाउन इस्टेट काउंटरी योजनाकार विभाग चंडीगढ़ द्वारा लाइसेंस एवं अनुमति लिए जाने के बाद ही किसी तरह का भवन निर्माण संबंधी कार्य किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...