कानूनी कार्रवाई:कांवड़ मेला स्थगित, कांवड़ लेने न जाने पर दर्ज किया जाएगा केस

करनाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए इस बार भी उत्तराखंड सरकार ने सावन के माह में कांवड़ मेले का आयोजन स्थगित कर दिया है। इसके तहत किसी भी व्यक्ति को कांवड़ लेने जाने व मेले के आयोजन स्थल पर पहुंचने की अनुमति नहीं है। यदि कोई व्यक्ति कांवड़ लेने के लिए उत्तराखंड में प्रवेश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी गंगाराम पुनिया ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति कांवड़ लेने व कांवड़ मेले में शामिल होने के लिए उत्तराखंड न जाए। आदेशों की उल्लंघना कर कांवड़ मेले में जाने वाले यात्रियों पर प्रशासन की नजर रहेगी। अतः करनाल पुलिस द्वारा लोगों को कांवड़ यात्रा न करने और घर पर ही रहने की सलाह दी जाती है। महामारी के इस समय में प्रशासन का सहयोग करें ।

खबरें और भी हैं...