हरियाणा के करनाल पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। ढांडा ने कहा कि सरकार लोकतंत्र में अपने ही लोगों को चोर की दृष्टि से देख रही है। सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और दूसरी तरफ गांव के लोगों का लगातार अपमान कर रही है। बिजली मीटरों के बार-बार बदलने को लेकर भी ढांडा ने सरकार और मीटर निर्माता कंपनियों के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए।
ढांडा ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार 200 यूनिट बिजली फ्री देती है और पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री है। जिससे बजट में भी मुनाफा आता है। हरियाणा में सरकार ने बिजली को लूट का साधन बना दिया है। बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली चेकिंग के नाम पर मनमानी करते हैं और किसी घर की दीवार को फांद कर घुस जाते हैं। इसके बाद बिजली कर्मचारी मीटर में गड़बड़ी के आरोप लगाते है।
अगर कोई विरोध करता है तो उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के लिए मामले दर्ज करवा देते। मीटर को चेक करने के लिए लैब में भेजा जाता है, जहां पर रिश्वत को पैसा दे दिया जाता है तो मीटर ठीक पाया जाता है। अगर रिश्वत का पैसा नहीं दिया जाता है तो मीटर में गड़बड़ी बताकर मोटा फाइन लगा दिया जाता है।
अवैध तरीके से पैसा कमाने में लगे कर्मचारी
बिजली विभाग के कर्मचारी अवैध तरीके से पैसा कमाने में लगे हुए हैं। पहले मीटरों में गड़बडी दिखाकर और दूसरा पुराने मीटरों की जगह नए मीटर लगाकर। ऐसे में सवाल यह है कि जब पुराने मीटर ठीक चल रहे हैं तो उसकी जगह नए मीटर क्यों लगाए जा रहे हैं। जिस कंपनी को ठेका दिया गया है क्या उसके साथ सरकार की कोई मिलीभगत है। क्या सरकार ठेका कंपनियों से मोटी रिश्वत लेकर सभी घरों में जबरन मीटर लगाने का काम कर रही है।
नॉन एनर्जी चार्ज के नाम पर बड़ा घोटाला हरियाणा में
बीजेपी सरकार नॉन एनर्जी चार्ज के नाम पर बड़ा घोटाला करने में लगी हुई है। जिसमें बिजली महकमा सालाना बिल के हिसाब से सिक्योरिटी के तौर पर पैसे जमा करवा लेता है और जब उपभोक्ता मीटर हटवाता है तो उसे यह सिक्योरिटी का पैसा वापस दे दिया जाता है। सरकार सरपंचों को चोर साबित करने में लगी हुई है और गांव के लोगों से ही सरकार पैसा एकत्रित करने में लगी हुई है।
बिजली महकमे के रवैये से आप पार्टी को आपत्ति
बिजली विभाग नाइंसाफी करने में लगा हुआ है। बिजली चोरी के नाम पर ऐसे केस उपभोक्ता पर लगा दिए जाते हैं कि उसे आत्महत्या तक करनी पड़ती है। सरकार और बिजली महकमे के रवैये से आम आदमी पार्टी को आपत्ति है और जल्द से जल्द सरकार इसका समाधान निकाले। नए मीटर को लोगों के ऊपर थोपना बंद किया जाए। नॉन एनर्जी चार्ज के नाम पर लूट को बंद किया जाए। पंचायतों से वसूले जाने वाले 2 प्रतिशत टैक्स को बंद किया जाए।
पंजाब में नहीं हुई कोई बड़ी घटना
अनुराग ढांडा ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को क्रेडिट दिया है और सराहना की है कि अब तक पंजाब में ऐसी कोई बड़ी घटना नहीं हुई है, चाहे वह गैंगस्टर से जुड़ी हुई हो या फिर कोई बड़ा अपराध हो। पंजाब सरकार ने बड़े बड़े केसो को 24 से 48 घंटे में भी सॉल्व किया है। कोई भी ऐसा केस नहीं है कि जिसमें अपराधियों को जेल के अंदर नहीं भेजा गया हो। अपराधियों द्वारा लाइव मर्डर और जेल से ही इंटरव्यू के सवाल पर ढांडा ने कहा कि जेल के अंदर से उन सभी को निकालना पड़ेगा, जो अपराधियों के साथ मिला हुआ हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से 36वें नंबर पर आता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.