करनाल में पत्नी को पीट घर को आग लगाई:पुलिस को शिकायत से देने गुस्साया पति, सास व बच्चों को भी पीटा

करनाल4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के करनाल में व्यक्ति ने पत्नी, बच्चों व सास के साथ मारपीट करने के बाद मकान में आग लगा दी। आग इतनी बढ़ गई की फायर ब्रिगेड को बुलाया पड़ा। आग से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

पुलिस को दी शिकायत में हांसी रोड निवासी सपना ने बताया कि करीब 16 साल पहले उसकी शादी दिल्ली निवासी मुकेश के साथ थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था।

शादी के 1 साल बाद ही वह अपने मायके में आ गई थी। कुछ साल बाद उसका पति भी उसके पास आ गया, लेकिन उसने शराब पीना बंद नहीं किया। हमेशा व बच्चों और उसके साथ मारपीट करता था।

जानकारी देती पीड़ित महिला व उसका बेटा।
जानकारी देती पीड़ित महिला व उसका बेटा।

मारपीट करने के बाद घर में लगाई आग
सोमवार शाम को उसका पति मुकेश घर पर शराब पीकर आया और उसने बच्चों और उसकी मां के साथ मारपीट की। आवाजें सुनकर पड़ोसियों ने उन्हें उसके पति से छुड़ाया। जब वह पुलिस में शिकायत देने जा रही थी तो उसके पति ने पीछे से कपड़ों में आग लगा दी। जिससे आग पूरे घर में फैल गई। आग लगने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची। इसके बाद मुकेश उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।

घर में आग से जले सामान का दृश्य।
घर में आग से जले सामान का दृश्य।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बुझाई आग
आग को बढ़ता देख फायर ब्रिगेड टीम को लोगों ने सूचना दी। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से घर में रखा बेड, फ्रिज, AC व अलमारी में रखा सामान जलकर राख हो गया।

पति के खिलाफ मामला दर्ज
सदर चौकी के जांच अधिकारी जसविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।