हरियाणा के जिले करनाल में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के नतीजे आ चुके है। परिणाम आने के बाद तुरंत बाद ही ब्लॉक समिति सदस्यों का परिणाम मतगणना स्थल पर ही दिया गया। वहीं जिला परिषद के सदस्यों का परिणाम जिला सचिवालय से जारी किया गया। ADC वैशाली शर्मा ने देर शाम को जीते हुए उम्मीदवारों को पत्र वतिरित किए । बता दे की करनाल में जिला परिषद के 25 वार्ड है और इन वार्डो से 239 उम्मीदवार मैदान में थे। जबकि ब्लॉक समिति की 200 सीटों पर भी 880 दावेदार थे। वहीं करनाल के वार्ड 4 में सबसे बड़ी जीत हुई है। जिसमें सविता ने अपने प्रतिद्वंदी को करीब 11 हजार वोट से हराया।
जनता का किया धन्यवाद
सविता देवी ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे अलग अलग पंचायतों का पूरा सहयोग मिला है, मैं अपने वार्ड के विकास के लिए हर काम करने का प्रयास करेगी। वहीं उनके पति भी इस जीत के बाद काफी खुश हैं और वो भी अपने वार्ड के लोगों का धन्यवाद करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड के लोगों ने उनका पूरा साथ दिया और वार्ड के विकास के लिए वो पूरा प्रयास करेंगे।
इन जिला परिषद उम्मीदवारो को मिली जीत
वार्ड 1 से कुलदीप ने दर्ज की जीत, आजाद ।
वार्ड 2 से गीता देवी जीती, BJP समर्थित।
वार्ड 3 से शिवराम जीते, कांग्रेस समर्थित।
वार्ड नंबर 4 से सविता देवी, कांग्रेस समर्थित।
वार्ड नंबर 5 से अमित कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार, जीते।
वार्ड नंबर 6 से अलका राणा, आजाद उम्मीदवार जीती।
वार्ड नंबर 7 से जसबीर कांग्रेस समर्थित जीते।
वार्ड 8 सुरेंद्र कंबोज कांग्रेस समर्थित जीते।
वार्ड नंबर 9 सुषमा आजाद उम्मीदवार जीती।
वार्ड नंबर 10 कृष्ण कुमार आजाद उम्मीदवार जीते।
वार्ड नंबर 11 से रेनू देवी इनेलो उम्मीदवार जीती।
वार्ड नंबर 12 निकिता आजाद उम्मीदवार जीती।
वार्ड नंबर 13 मोहन सैनी BJP समर्थित जीती।
वार्ड नंबर 14 प्रवेश कुमारी BJP समर्थित जीती।
वार्ड नंबर 15 से प्रदीप आजाद उम्मीदवार जीती।
वार्ड नंबर 16 से रीना BJP समर्थित जीती।
वार्ड नंबर 17 से गुरदीप BJP समर्थित जीती।
वार्ड नंबर 18 से राजेश रानी कांग्रेस समर्थित आजाद उम्मीदवार जीती।
वार्ड नंबर 19 से विनोद आजाद उम्मीदवार जीती।
वार्ड नंबर 20 से किरण आजाद उम्मीदवार जीती।
वार्ड नंबर 21 से राज किशन आजाद उम्मीदवार जीते।
वार्ड नंबर 22 से जगबीर सिंह आजाद उम्मीदवार जीते।
वार्ड नंबर 23 से सोनिया BSP पार्टी से जीती।
वार्ड नंबर 24 से पूजा, आजाद उम्मीदवार,जीती
वार्ड 25 से संग्राम सिंह ने जीत दर्ज की, आजाद जीते उम्मीदवार,
पुलिस के इंतजाम पुख्ता
वहीं दूसरी ओर सुरक्षा को लेकर भी जिला पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम रहे । जिले के सभी 8 मतगणना केन्द्रों पर चार उप-पुलिस अधीक्षक सहित करीब 800 कर्मचारी तैनात रहें। बता दें 9 नवम्बर से अभी तक सभी उम्मीदवार मतगणना का इंतजार कर रहे थे।
इतने उम्मीदवार आजमा अपना भाग्य
बता दें जिला परिषद के 25 वार्ड है। इनमें 239 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाया । इनमें 132 पुरुष और 107 महिलाएं थी। इसी प्रकार ब्लॉक समिति की 200 सीटों पर भी 880 दावेदार थे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा ब्लॉक समिति के सदस्यों के मतों की गणना पूरी होने के बाद परिणामों की ब्लॉक स्तर पर ही घोषणा कर दी गई थी। वहीं शाम को जिला परिषद के परिणामों की घोषणा लघु सचिवालय के सभागार में हुई जहां पर DC ने नव निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र दिए।
इन जगहों पर हुई मतगणना
- करनाल में DAV सीनियर सेकेंडरी स्कूल में
- घरौंड़ा में राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में
- असंध में BDPO कार्यालय में- कुंजपुरा में BDPO कार्यालय में
- इंद्री में BDPO कार्यालय में- मूनक में BDPO ऑफिस
- चिड़ाव व निसिंग का राजकीय महिला कॉलेज दादूपुर में
- नीलोखेड़ी में पॉलिटेक्निक नीलोखेड़ी में।
हर मतगणना केंद्र पर 60 पुलिसकर्मी रहे तैनात
मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम थे। सुरक्षा के लिए हर मतगणना केंद्र पर 60-60 पुलिस कर्मचारी तैनात गए थे।। इसके साथ ही हर मतगणना केन्द्र के आस-पास यातायात व्यवस्था को सुचारु ढ़ंग से चलाए रखने के लिए करीब 30 से अधीक यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.