करनाल में पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ:जिला पार्षदों को DC ने दिलाई, वर्चुअली जुड़े CM खट्‌टर और पंचायत मंत्री बबली

करनाल4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नवनिर्वाचित जिला पार्षद सदस्यों को शपथ दिलाते DC।

हरियाणा के जिले करनाल में पंचायत चुनाव में जीते उम्मीदवारों के लिए आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के सरपंच, पंच, ब्लॉक समिति सदस्यों व जिला पार्षदों को शपथ दिलाई गई। जिला परिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह जिला सचिवालय के सभागार में किया गया, जबकि ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए कुंजपुरा और निसिंग को छोड़कर सभी खंडों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन दोनों पंचायत समिति के सदस्यों को दूसरे खंड के समारोह में शपथ दिलाई गई।

DC अनीश यादव पार्षदों को शपथ दिलाते हुए।
DC अनीश यादव पार्षदों को शपथ दिलाते हुए।

DC ने जिला परिषद के सदस्यों को दिलाई शपथ
शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 करीब साढ़े बजे DC अनीश यादव ने जिला परिषद के सदस्यों को लघु सचिवालय के सभागार में सभी पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में CM मनोहर लाल और पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने ऑनलाइन जुड़कर नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य, ब्लॉक समिति सदस्य, सरपंच व पंचों को संबोधित भी किया। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अगवत करवाया गया।

जिला सचिवालय में शपथ लेती वार्ड नंबर 4 से 11 हजार वोटो से विजेता सविता ।
जिला सचिवालय में शपथ लेती वार्ड नंबर 4 से 11 हजार वोटो से विजेता सविता ।

कुंजपुरा और निसिंग के सदस्यों को यहां दिलाई गई शपथ
बता दें कि करनाल खंड के होने वाले कार्यक्रम में कुंजपुरा और चिड़ाव खंड के कार्यक्रम में निसिंग पंचायत समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसके अलावा सरपंच और पंचों को ग्राम पंचायत स्तर पर शपथ दिलाई गई।

गांव मेहड़ी जागरी में सीएम को सुनते पंच व सरपंच।
गांव मेहड़ी जागरी में सीएम को सुनते पंच व सरपंच।

इन अधिकारियों की लगाई गई थी डयूटी

- करनाल व कुंजपुरा ब्लॉक समिति : नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार पंचायत भवन में शपथ दिलाई।

- नीलोखेड़ी ब्लॉक समिति : करनाल शुगर मिल की MD डॉ. पूजा भारती BDPO कार्यालय नीलोखेड़ी में शपथ दिलाई।

- असंध ब्लॉक समिति : SDM मनदीप कुमार BDPO कार्यालय असंध में शपथ दिलाई।

- मूनक ब्लॉक समिति : SDC करनाल अनुभव मेहता BDPO कार्यालय मूनक में शपथ दिलाई।

- निसिंग व चिड़ाव ब्लॉक समिति : नगराधीश अभय सिंह जांगड़ा BDPO कार्यालय चिड़ाव में शपथ दिलाई।

- इंद्री ब्लॉक समिति : जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजबीर खुंडिया BDPO कार्यालय इंद्री में शपथ दिलाई।

- घरौंडा ब्लॉक समिति : जिला राजस्व अधिकारी BDPO कार्यालय घरौंडा में शपथ दिलाई।