करनाल में पुलिस वाले ने ठगे 6 लाख:अमेरिका का टूरिस्ट वीजा लगाने का दिया झांसा, बोला- एंबेसी में अच्छी जान पहचान

करनाल2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के करनाल में एक व्यक्ति और उसके परिवार का अमेरिका का टूरिस्ट वीजा लगाने के नाम पर पुलिस के कर्मचारी ने 6 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित दो बार पुलिस को शिकायत दे चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब पीड़ित ने एसपी गंगा राम पूनिया को शिकायत दी तो सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।

दुग्गल कॉलोनी निवासी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग में कार्यरत सतपाल निवासी मांडवाल जिला कैथल ने उसे कहा था कि वह विदेश भेजने का काम करता है। अमेरिका और कनाडा में उसके कुछ रिश्तेदार भी रहते हैं। उसकी दिल्ली एंबेसी में अच्छी जान पहचान है।

परिवार के साथ अमेरिका घूमने की थी इच्छा
पीड़ित अमित कुमार ने बताया सतपाल की बाते सुनकर उसने भी परिवार के साथ अमेरिका घूमने की इच्छा जाहिर की। इस पर आरोपी सतपाल ने कहा कि उसके 6 लाख रुपए लगेंगे और तीन माह के अंदर उसके पूरे परिवार का वह टूरिस्ट वीजा लगवा देगा। आरोपी की बातों में आकर उसने 6 लाख रुपए और अपने पूरे परिवार को जरूरी दस्तावेज उसे दे दिए, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद उनका वीजा आरोपी ने उन्हें नहीं दिया।

पैसे मांगने पर करता रहा टाल मटोल
पीड़ित ने बताया कि जब उनका वीजा नहीं लगा तो आरोपी से उन्होंने अपने परिवार के दस्तावेज और पैसे मांगे। इस पर आरोपी उसे पैसे और दस्तावेज देने में टाल मोटल करता रहा। बाद में सख्त होकर उसने कहा की पैसे और दस्तावेज ने देने पर उसे मजबूरन पुलिस का सहारा लेना पड़ेगा। इस पर आरोपी ने कहा कि पुलिस की धमकी देने की जरूरत नहीं है। वह भी पुलिस विभाग में अधिकारी है और सभी अधिकारियों के साथ उसकी अच्छी जान पहचान है।

आरोपी ने बंद खाते का दिया चेक
जब बार-बार पैसे मांगे तो आरोपी ने उसे 5 लाख 75 हजार रुपए का चेक देकर कहा कि 25 हजार रुपए आपकी फाइल पर खर्च हुए हैं। इसके बाद जब दो माह बाद आरोपी के बैंक खाते में चेक लगाया तो पता चला की आरोपी का वह खाता तो 2004 में बंद हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसके फोन उठाने बंद कर दिए।

पुलिस कर रही मामले की जांच
सिविल लाइन थाना के SHO ललित कुमार ने बताया की पीड़ित की शिकायत के आधार पर मंगलवार देर रात को आरोपी सतपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।