करनाल सड़क हादसे में दो युवकों की मौत:1 गंभीर घायल, रंबा गांव के पास तूड़ी की ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी गाड़ी

करनाल9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के करनाल में करनाल-इंद्री रोड स्थित गांव रंबा के पास कार व ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में घायल दूसरे युवक की भी शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं तीसरे युवक की हालत भी अभी बताई जा रही है। जिसका इलाज करनाल के अस्पताल में चल रहा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक की मौके पर ही हो गई थी मौत

जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात को गांव बल्ला निवासी विक्रम अपने दोस्त रवि व बिहार निवासी विकास गोतम के साथ यमुनानगर की तरफ जा रहे थे। जैसे वह गांव रंबा के पास पहुंचे तो हाइवे से रंबा की तरफ सड़क क्रॉस कर रही तूडी की ट्रैक्टर ट्राली में गाड़ी की टक्कर हो गई थी। जिसमें विक्रम की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि रवि की इलाज दौरान आज मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक अभी गंभीर रूप घायल है।

हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी।
हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी।

कड़ी मशक्कत के बाद युवक को निकाला बाहर

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी काफी स्पीड में करनाल की तरफ आ रही थी और गांव रंबा चौक के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली घुम रही थी। चालक ने ब्रेक भी लगाई लेकिन गाड़ी कंट्रोल नहीं हो पाई और सीधे ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बहार निकाला गया। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद गाड़ी का दृश्य।
हादसे के बाद गाड़ी का दृश्य।

दो युवकों की मौत से गांव बल्ला में मातम का माहौल

इंद्री रोड पर गांव रंबा के पास दर्दनाक हादसे में हुई बल्ला के दो युवकों की मौत से गांव में व परिवार में मातम का माहौल है। शुक्रवार को दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। जैसे ही दोनों युवकों के शव गांव पहुंचे तो हर किसी की आंखें नम हो गई। परिवार व गांव के लोगों ने मिलकर दोनों युवकों का संस्कार किया।

वर्जन

पुलिस जांच अधिकारी कृष्ण ने बताया कि गांव रंबा के पास कार व ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में विकास व रवि की मौत हो गई है, जबकि विकास गौतम घायल है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। तीनों दोस्त कार में सवार होकर यमुनानगर की तरफ जा रहे थे। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।