हरियाणा में महिला कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। करीब 1 लाख 72 हजार आवेदक पेपर देंगी। एग्जाम 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होना है, लेकिन लड़कियां एक घंटा पहले ही सेंटर पर पहुंच गईं, ताकि जांच का काम पूरा हो सके। आवेदकों में पेपर को लेकर काफी जोश नजर आ रहा है।
शाम को 3 बजे से 4:30 बजे तक दो सत्रों में पेपर होगा। पुरुष कांस्टेबल की तरह महिला कांस्टेबल का भर्ती पेपर लीक न हो, इसके लिए पहले से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पूरे प्रदेश की बजाय करनाल, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व पंचकूला जिलों में ही केंद्र बनाए हैं।
सभी डिपो ने 10 अतिरिक्त बसें चलाई
जिन जिलों में परीक्षा नहीं है, सरकार के आदेश पर वहां के डिपो से परीक्षा वाले जिलों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं, ताकि परीक्षार्थी समय पर पेपर देने पहुंच सकें। यदि परीक्षा वाले पात्र ज्यादा हैं तो दूसरी सवारियों को बैठाने पर भी रोक लगाई गई है।
परीक्षार्थियों की 5 स्तर पर की गई जांच
- सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं की 5 स्तर की जांच की जाएगी। सबसे पहले सेंटर पर प्रवेश करते ही पात्र का रोल नंबर और आईडी कार्ड की जांच की जाएगी।
- दूसरे स्तर पर जिन वस्तुओं व सामान पर पाबंदी थी, उसकी जांच की जाएगी। जैसे- कोई गहना या धागा।
- तीसरे स्तर पर रोल नंबर, आईडी के साथ वीडियोग्राफी की जाएगी। इसमें पात्र की रोल नंबर व आईडी के साथ मिलान दिखाया जाएगा।
- चौथे स्तर पर बायोमीट्रिक करवाई जाएगी। इन चार चरणों के बाद पात्र को कमरे में जाने दिया जाएगा।
- 5वें स्तर पर परीक्षा रूम में डयूटी पर नियुक्त कर्मी ने सभी कागजातों की चेकिंग की व अन्य संबंधित जानकारियां हासिल करेगा।
एग्जाम के दौरान कई तरह की पाबंदियां रहेंगी
एग्जाम के दौरान प्रशासन व पुलिस द्वारा कई प्रकार की पाबंदी लगाई गई हैं। परीक्षा केंद्रों में जैमर लगे हैं, ताकि न इंटरनेट चले और न ही कोई कॉल कर पाए। एग्जाम के दौरान सभी पांचों जिलों में इंटरनेट भी बंद रखा गया है। परीक्षा केंद्रों के पास फोटोस्टेट की दुकानों को बंद करवाया गया है। इसके अलावा शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई हुई है।
जानिए भर्ती से जुड़ी जानकारी
- 13 दिसंबर 2020 को 4/2020 कैट नंबर 02 के तहत महिला कांस्टेबल जनरल डयूटी के 1100 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।
- 2 लाख 57 हजार 180 महिलाओं ने आवेदन किया है।
- 18 सितंबर को शाम के सत्र में परीक्षा हुई, जिसमें 86 हजार आवेदक बैठीं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.