पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिले के सात राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल संस्कृतिक के रुप में बदलने जा रहे है। इन स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता प्राप्त होगी। विद्यार्थी इन स्कूलों में हिंदी व इंग्लिश मीडियम से सीबीएसई बोर्ड के तहत पढ़ेगा। शिक्षा विभाग इन स्कूलों में विशेष टीचर लगाने के लिए इंटरव्यू लेगा।
इस स्कूल में सीबीएसई बोर्ड होने के साथ-साथ विद्यार्थियों को एनटीएसई, जेईई, एनईईटी, एनडीए की कोचिंग की सुविधाएं प्राप्त होगी। जबकि वर्तमान में सीबीएसई स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को जेईई की कोचिंग के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता है।
सीबीएसई स्कूल सरकार द्वारा चलाए जाने पर विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेल में भी काफी लाभ प्राप्त होगा। स्कूलों में खेल नर्सरियों की सुविधा विद्यार्थियों को दी जाएगी। जल्द ही तरावड़ी के मॉडल संस्कृतिक स्कूल को भी सीबीएसई की मान्यता प्राप्त होगी।
विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ मिलेगी जेईई, एनटीएसई, एनडीए फ्री कोचिंग, खेल नर्सरी की सुविधा
खेल की सुविधाएं मिलेंगी
जिले के सात राजकीय संस्कृतिक मॉडल स्कूल को सीबीएसई मान्यता मिलेगी। जहां विद्यार्थियों को इंग्लिश व हिंदी मीडियम की शिक्षा के साथ-साथ खेल की सुविधाएं प्राप्त होगी। राजपाल चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी, करनाल।
विद्यार्थी गांव में इंग्लिश मीडियम से पढ़ सकेंगे
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने बताया कि प्राइमरी मॉडल स्कूलों में इस साल पहली व दूसरी कक्षाओं में इंग्लिश मीडियम की कक्षाएं शुरु की जाएगी। अगले साल तक प्राइमरी कक्षाओं की सभी कक्षाओं तक इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई करने की योजना है। जिससे राजकीय प्राइमरी मॉडल स्कूल में भी विद्यार्थी अपने गांव में इंग्लिश मीडियम में पढ़ सकेंगे।
जानिए : जिले के ये प्राइमरी होंगे मॉडल स्कूल
जेपीएस असंध-1, जेपीएस असंध-2 ,जेपीएस अरड़ाना, जेपीएस बल्ला मैथ, जेपीएस सालवन -1, जेपीएस सालवन-2, जेपीएस डबरकी खुर्द, जेपीएस घरौंडा-2, जेजेपीएस फरीदपुर, जेपीएस इंद्री ब्याइज, जेपीएस गुदा, जेपीएस बूढ़ाखेड़ा, जेपीएस छोटी मंगलपुर ,जेपीएस धोलगढ़, जेपीएस मंगलपुर, जेपीएस उचाना, जेजेपीएस बंडा गांव ,जेपीएस बड़ा गांव, जेपीएस संगोहा, जेजेपीएस रंबा, जेपीएस बांसो गेट ,जेपीएस गुरुनानक पुरा, जेपीएस प्रेमनगर, जेपीएस सेक्टर-6, जेपीएस सेक्टर-7, जेपीएस शिव कॉलोनी, जेपीएस यूई करनाल, जेपीएस मॉडल टाउन करनाल , जेपीएस दहा, जेपीएस कंबोपुरा, जेपीएस मादनपुर ,जेपीएस फूसगढ़ ,जेपीएस रामपुरा, कटाबाग जेपीएस, नीलोखेड़ी बेसिक जेपीएस, नीलोखेड़ी-2 ,जेपीएस आरसी तरावड़ी ,जेपीएस ढोढवा ,जेपीएस तरावड़ी ,जेपीएस तरावड़ी माॅडल, जेपीएस दया नगर तरावड़ी ,जेपीएस निसिंग जेजेपीएस गोंदर ,जेपीएस जुंडला ,जेजेपीएस जुंडला।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.