अवैध खनन:जिले में कोई लाइसेंस नहीं, फिर भी यमुना से निकाल रहे हजारों टन रेत

करनालएक महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सदरपुर और मुडोगढ़ी में हो रहा है सबसे ज्यादा रेत चोरी। - Dainik Bhaskar
सदरपुर और मुडोगढ़ी में हो रहा है सबसे ज्यादा रेत चोरी।

प्रशासन ने बेशक अवैध माइनिंग रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन कर रखा है, लेकिन यमुना से रोजाना हजारों टन रेत चोरी हो रहा है। जबकि जिले में किसी के पास टेंडर नहीं हैं। इसके बावजूद रेत माफिया को कोई भी रोकने वाला नहीं है। इंद्री एरिया से लेकर घरौंडा एरिया तक कई रेत माफिया काम कर रहे हैं। मुंडोगढ़ी में हरियाणा और यूपी दोनों साइड खनन हो रहा है ।

मुंडोगढ़ी में यमुना के अंदर से 15 से 20 एकड़ में रेत उठाया जा रहा है। वहां पर मौजूद किसानों ने बताया कि जनवरी से यहां से रेत चोरी किया जा रहा है। एक बड़ा ठेकेदार रेत माफिया से जुड़ा है, उसके साथ माइनिंग के अधिकारी भी मिले हुए हैं। माइनिंग अधिकारी कमलेश का तबादला हो गया, इसके बाद ज्यादा चोरी बढ़ गई है। सदरपुर गांव में रेत चोरी हो रहा है। इसके अलावा नगला फार्म, पुरानी खान, ढाकवाला, चंद्राव और राणा माजरा में भी रेत की चोरी हो रही है।

अप्रैल में शुरू किया जाएगा काम
फिलहाल करनाल जिले में खनन का किसी के पास टेंडर नहीं है, जो खनन का काम चल रहा था, उनका टाइम पूरा हो गया है। 8 नए प्वाइंटों का टेंडर छूटा है, यह अप्रैल माह में काम शुरू होगा। शेरगढ़ टापू, चंद्रावी, जडौली, कुंडाकला, डबरकी, ढाकवाला सहित 8 जगह खनन के लिए सरकार ने टेंडर दिया है। इन पर अप्रैल माह में काम शुरू होगा।

खनन के आरोप में किसानों को लगाया था 42 लाख जुर्माना: बल्हेड़ा के पास यमुना किनारे रेत का अवैध खनन करने के मामले में खान एवं भूगर्भ विभाग पानीपत की ओर से बल्हेड़ा निवासी जावत को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने जब मौके पर हुए खेत में जांच की तो मौके पर 21 हजार मीट्रिक टन रेत का खनन पाया गया है। आरोपियों पर 42.10 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। चंद्राव में खनन करते हुए पांच-ट्रेक्टर ट्रालियों को जब्त किया था।

किसानों को लगाया था 42 लाख जुर्माना

यह चल रहे अवैध खनन के मामले में खान एवं भूगर्भ विभाग पानीपत की ओर से बल्हेड़ा निवासी जावत को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने जब मौके पर खेत में जांच की तो 21 हजार मीट्रिक टन रेत का खनन पाया गया है। आरोपियों पर 42.10 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। चंद्राव में खनन करते हुए 5-ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त किया था।

रेत चोरी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा

किसी भी रेत चोरी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए विशेष चैकिंग करवाई जाएगी। रेत को चोरी नहीं होने दिया जाएगा।

-गंगा राम पुनिया, एसपी।

खबरें और भी हैं...