शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का टेंडर प्राइवेट फर्म के पास गए महीनेभर का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पा रही है। कारण बमुश्किल 25 टिपर फिलहाल शहर में चल रहे हैं। इनमें भी अधिकतर पर स्पीकर न लगे होने के कारण पब्लिक को एरिया में आने की जानकारी भी नहीं मिल पा रही। इधर अभी तक कंपनी की ओर एरिया में टिपर न आने को लेकर शिकायत दर्ज कराने को कोई नंबर भी जारी नहीं किए गए थे।
नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक रूपरविंद्र बिश्नोई ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने करने का काम अब कंपनी को दिया गया है। कंपनी की तरफ से अब वार्ड वाइज सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है। वार्ड-एक से आठ तक सुपरवाइजर राहुल-8085841076, वार्ड 9 से 16 तक अजय कुमार-9467616725, वार्ड 17 से 23 तक सुपरवाइजर सन्नी 9017265700 व वार्ड 24 से 31 तक सुपरवाइजर दलबीर 8529220205 को नियुक्त किया गया हैै। एरिया में कूड़ा उठाने वाला टिपर न आए तो संबंधित एरिया के सुपरवाइजर के नंबर पर संपर्क कर सूचित करें। समाधान न हो तो सीनियर सुपरवाइजर सुरेश कुमार-9016992224 के नंबर पर संपर्क करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.