कैथल में कड़े मुकाबले में मिली सरपंची:उमेदपूर से बलविंदर सिंह 2 वोट जीते; बालू बिढ़ान पट्टी से साहिल 16 से मत से विजयी

कैथल/कुरुक्षेत्र7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गांव सिंह से सरपंच बने अमनदीप सिंह। - Dainik Bhaskar
गांव सिंह से सरपंच बने अमनदीप सिंह।

हरियाणा के कैथल में पंच-सरपंच के लिए बुधवार को कई गांवों में कड़े मुकाबले हुए। 6 बजे तक यहां पर 76.0 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला। 4 लाख 70 हजार 10 वोट पड़ चुके हैं। कलायत के जुलानी खेड़ा में पथराव हुआ है। वोटिंग का काम निपटने के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई।

कैथल के कई गांवों की सरपंची के लिए मुकाबला कांटे का रहा। उमेदपूर से बलविंदर सिंह गरेटा केवल 2 वोट से जीत कर सरपंच बने हैं। वे पहले भी गांव के सरपंच रहे हैं। बालू बिढ़ान पट्टी से साहिल 16 से मत से विजयी रहे। कइ्र अन्य गांवों में भी इसी प्रकार से कड़े मुकाबले हुए हैं।

कलरमाजरा से सरपंच बने गगन।
कलरमाजरा से सरपंच बने गगन।

इन गांवों में ये बने सरपंच

  • माधा से अमरीक सिंह बराड़ी जीते
  • बड़सीकरी कलां से अमृतपाल सिंह सरपंच बने
  • नेवल से सतपाल 72 वोटों से जीते
  • रामगढ से कविता 249 वोटों से विजयी हुई
  • उमेदपूर से बलविंदर सिंह गरेटा बने सरपंच 2 वोट से हुई जीत
  • पिंजुपुरा से बलबीर 210 मतों से विजयी
  • बडसिकरी खुर्द से सतबीर सिंह विजयी
  • गगड़पुर से प्रमजीत कौर 150 वोट से जीती
  • खेड़ी लांबा से सोनू 771 वोटो से जीते
  • किठाना गांव से अनिल चहल ठेकेदार जीते
  • बाता गांव में नरेंद्र आर्य 1002 से जीते
  • गांव गढ़ी नजीर से ज्योति रही विजयी
पोलिंग एजेंट अपना काम करते हुए।
पोलिंग एजेंट अपना काम करते हुए।

कैथल जिले में 277 गांवों के लिए आज छोटी सरकार का चुनाव हो रहा है। 23 गांवों में लोगों ने पहले ही अपने सरपंच सर्वसम्मति से चून लिए थे। सुबह 7:00 बजे से 260 सरपंच पदों के लिए मतदान शुरू हो चूका है। शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगे और इसके बाद वोटों की गिनती होगी।

उंगली पर चुनावी स्याही लगवाता बुजुर्ग।
उंगली पर चुनावी स्याही लगवाता बुजुर्ग।

कैथल जिले में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में जिला के 6 लाख 20 हजार 451 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे, जिनमें 3 लाख 31 हजार 263 पुरूष मतदाता तथा 2 लाख 89 हजार 186 महिला मतदाता व 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। पंचायत चुनाव में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ दिखनी शुरू हो गई, तो कहीं ना कहीं पंचायती चुनाव को कैथल के लोगों में काफी उत्साह है।