कुरुक्षेत्र में पेट्रोल पंप पर रुके राहुल गांधी:शिमला से दिल्ली जाते समय गाड़ियों में भरवाया तेल; स्थानीय नेताओं से रहे दूर

कुरुक्षेत्र3 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली जाते समय अचानक से कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक पेट्रोल पंप पर रुके। पेट्रोल पंप से गाड़ियों में तेल भरवा कर उनका काफिला दिल्ली के लिए रवाना हो गया। राहुल गांधी के शाहाबाद पंप पर होने की सूचना मिलते ही स्थानीय नेता भी उनसे मिलने पहुंचे, मगर उनकी किसी से मुलाकात नहीं हो पाई। बता दें कि राहुल गांधी शिमला जाते समय दिल्ली में ट्रक से चंडीगढ़ पहुंचे थे।

शाहबाद मे पेट्रोल पंप पर सिक्योरिटी के साथ खड़े राहुल गांधी।
शाहबाद मे पेट्रोल पंप पर सिक्योरिटी के साथ खड़े राहुल गांधी।

शिमला से दिल्ली लौट रहे थे राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के शिमला से दिल्ली की ओर रवाना हुए थे। इस दौरान वह नेशनल हाईवे पर स्थित शाहाबाद के एक पेट्रोल पंप पर अपने काफिले के साथ रुक गए। यहां गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने के बाद उनका काफिला दिल्ली की ओर रवाना हो गया। बता दें कुछ दिन पहले राहुल गांधी अंबाला से ट्रक में बैठकर हिमाचल प्रदेश की ओर गए थे। इस दौरान उन्होंने ट्रक चालकों से बातचीत भी की थी।

राहुल गांधी ने इस दौरान स्थानीय नेताओं से नहीं की मुलाकात।
राहुल गांधी ने इस दौरान स्थानीय नेताओं से नहीं की मुलाकात।

5 मिनट ही रुका काफिला

राहुल गांधी का काफिला दोपहर बाद करीब 3:30 अमन होटल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर रुका था। यहां राहुल गांधी करीब 5 मिनट तक ही रुके थे। उनके पंप पर रुकने की सूचना मिलते ही स्थानीय नेता भी उनसे मिलने पंप तक पहुंचे, मगर उनसे किसी की मुलाकात नहीं हो पाई। सुरक्षा के लिहाज से राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों ने घेरा बना लिया था।