अवैध कट:पिपली-थर्डगेट सिक्सलेन रोड पर अब बंद होंगे कई अवैध कट, सड़क किनारे बनेंगी पार्किंग

कुरुक्षेत्र2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मुख्य सड़कों पर कटों को बंद किया जाएगा

शहर व जिले में मुख्य सड़कों पर अब असुरक्षित कट को बंद किया जाएगा। शहर की मुख्य व सिक्सलेन बन रही पिपली-थर्डगेट रोड पर भी आधा दर्जन जगहों पर कट बंद होंगे। इससे शहर वासियों को जरूर परेशानी होगी, लेकिन सड़कों पर सुरक्षित सफर के लिए ऐसा करना जरूरी हो चला है। इसे लेकर बाकायदा एक कमेटी बनाई है। उक्त कमेटी ने वर्किंग भी शुरू की है। शहर व जिले में मुख्य सड़कों पर कमेटी ने सर्वे शुरू किया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मुख्य सड़कों पर कटों को बंद किया जाएगा।

खासकर उन कटों को, जहां दुर्घटना की संभावना रहती है। कुरुक्षेत्र एरिया में नेशनल हाइवे पर भी कई जगह कटों को बंद करने की तैयारी है। बता दें कि सड़कों पर हादसों को लेकर रोड सेफ्टी की मीटिंग में मुद्दा उठा था। सन् 2021 के मुकाबले न केवल सड़क हादसे ज्यादा हुए, बल्कि हादसों में मौतें भी ज्यादा हुई। पिछले साल 2021 की तुलना में 50 के करीब ज्यादा लोगों की मौत हुई। इसके बाद मीटिंग में फैसला लिया कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए फोकस वर्किंग की जाएगी।

कमेटी करेगी सर्वे

रोड सेफ्टी की मीटिंग में ही निर्णय हुआ कि हादसों को लेकर पहले ब्लॉक लेवल तक कमेटी बनाकर कारणों को तलाशा जाएगा। इसके बाद हादसों में कमी लाने के लिए ठोस उपाए किए जाएंगे। हर ब्लॉक में एसडीएम की अगुवाई में उक्त कमेटी काम करेंगी। इस कमेटी में एसडीएम, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधिकारी, मार्केटिंग बोर्ड, नगर परिषद के अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी शामिल किए हैं।

रिपोर्ट पर एक्शन

पिपली गीता द्वार से लेकर थर्ड गेट तक बनी सड़क पर जितने भी अवैध कट हैं उनको बंद करवाया जाएगा। इसके अलावा सड़क पर जहां-जहां पर भी अवैध कब्जे हैं, उनको भी हटाया जाएगा। एसडीएम सुरेंद्र पाल ने कहा कि रोड सेफ्टी मीटिंग के दौरान भी पिपली रोड पर अवैध कट का मुद्दा उठा था, क्योंकि अवैध कट के कारण कई बार वाहन चालक अचानक सामने आ जाता है और दूसरा वाहन चालक जब तक संभलता है तब तक दुर्घटना हो जाती है। या फिर दुर्घटना के चांस काफी बढ़ जाते हैं। खासकर धुंध के समय तो यह समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है। कमेटी अपनी रिपोर्ट बनाकर देगी। रोड सेफ्टी की मीटिंग में इस पर एक्शन प्लान बनेगा। सड़क के दोनों ओर ब्लॉक लगाए हैं। ऐसे में इन ब्लॉकों पर जल्द ही मार्किंग होगी। उसी के अनुसार वाहन चालक अपना वाहन इसमें पार्क करेंगे। जो वाहन इस मार्किंग से बाहर मिलेगा, पुलिस उसका चालान काटेगी। इससे पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...