तैयारी:एनआईटी कुरुक्षेत्र में 14 राज्यों के विद्यार्थी लेंगे नाड़ी परीक्षण के टिप्स

कुरुक्षेत्र7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नाड़ी परीक्षण पर आयोजित कार्यशाला के बारे में जानकारी देते श्री कृष्णा आयुष यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. बलदेव धीमान। - Dainik Bhaskar
नाड़ी परीक्षण पर आयोजित कार्यशाला के बारे में जानकारी देते श्री कृष्णा आयुष यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. बलदेव धीमान।

विश्व आयुर्वेद परिषद, श्रीकृष्णा आयुष यूनिवर्सिटी एवं एनआईटी कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में एनआईटी कुरुक्षेत्र में 19 व 20 नवंबर को दो दिवसीय नाड़ी परीक्षण राष्ट्रीय कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला के समापन अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्यातिथि होंगे। कार्यशाला का शुभारंभ विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गोविंद शुक्ल, आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलदेव कुमार और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. बीवी रमणा रेड्डी करेंगे।

कुलपति डॉ. बलदेव कुमार ने कहा कि नाड़ी परीक्षण विषय पर यह उत्तर भारत की पहली राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला है जिसमें देशभर से आयुर्वेद के यूजी, पीजी विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राइवेट प्रेक्टिशनर भी हिस्सा लेंगे। नाड़ी परीक्षण ऐसा विषय है, जिसे पढ़ाया तो जाता है। लेकिन यह अनुभव का विषय है, जिसपर और अधिक काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नाड़ी तरंगिणी नाम से इलेक्ट्रो मेडिकल आधुनिक उपकरण है, जिसके माध्यम से व्यक्ति के वात, पित्त और कफ को पहचानकर रोगी के रोग का निदान किया जा सकता है।

आयुर्वेद में व्यक्ति का आठ प्रकार से परीक्षण किया जाता है : डॉ. शंभू दयाल
डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. शंभू दयाल ने कहा कि आयुर्वेद में व्यक्ति का आठ प्रकार से परीक्षण किया जाता है। सबसे पहले नाड़ी परीक्षण किया जाता है। उसके बाद ही रोग की चिकित्सा की जाती है। भारत में नाड़ी जांच के अनेक वैद्य रहे हैं। कुलसचिव डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला दो दिन 19 और 20 नवंबर तक चलेगी। अभी तक देशभर के 14 राज्यों के 27 महाविद्यालयों से 513 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जिसमें आयुर्वेद के स्नातक, स्नातकोत्तर और प्राइवेट प्रेक्टिशनर शामिल हैं।

यह कार्यशाला दो चरणों में होगी एक दिन संगोष्ठी और दूसरे दिन कार्यशाला। इस कार्यशाला में नाड़ी विशेषज्ञ एवं नाड़ी गुरु वैद्य संजय छाजेड़ मुख्य विषय विशेषज्ञ, नाड़ी विशेषज्ञ वैद्य सुशांत मिश्र एवं आयुर्वेद स्नातकों के लिए करियर काउंसलिंग डॉ. सुरेंद्र चौधरी द्वारा की जाएगी।