सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया का अभियान:ग्रामीण आंचल के सरकारी स्कूलों में बांटे टूथपेस्ट व शैंपू

कुरुक्षेत्र2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कुरुक्षेत्र जिला में विशेषकर कर ग्रामीण आंचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया का अभियान लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में सेवा ट्रस्ट यूके ने थानेसर खंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंसी माजरा में भी पढ़ने वाले बच्चों को टूथपेस्ट और शैंपू वितरित किए। अध्यक्षता रिटायर्ड प्रिंसिपल बलवान व समाजसेवी रण सिंह कश्यप ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया।

जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने बताया कि ट्रस्ट समाज में शिक्षा, रक्तदान, पौधारोपण और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की कॅरियर काउंसलिंग के कार्य करने में हमेशा तत्पर है। संस्था ने अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से समस्त बच्चों को टूथपेस्ट व शैम्पू भेंट किए। इस मौके पर समाजसेवी सुभाष डांडा, बलवान, सुखविंदर, सतबीर, मिड डे मील वर्कर्स रीटा देवी, देवी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...