• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • Two Arrested Including Outpost In charge While Taking Bribe In Kurukshetra SI And ASI Had Demanded 60 Thousand In Lieu Of Getting The Case Settled, Vigilance Caught Red Handed

कुरुक्षेत्र में रिश्वतखोर चौकी प्रभारी गिरफ्तार:SI-ASI ने केस रफा दफा करने की ऐवज में मांगे थे 60 हजार, विजिलेंस ने दबोचा

कुरुक्षेत्र/अंबाला9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में विजिलेंस की टीम ने सेक्टर-7 चौकी प्रभारी और महिला ASI को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। चौकी प्रभारी SI जयकरण और ASI किरण ने केस रफा-दफा करने के लिए ऐवज में शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपए की डिमांड की थी। मौका मिलते ही विजिलेंस की टीम ने गत देर रात्रि दोनों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ने आरोपी SI जयकरण को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जबकि ASI किरण को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

केस रफा-दफा करने की ऐवज में मांगी थी रिश्वत

विजिलेंस इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि कृष्णा नगर गामड़ी निवासी नेहा ने विजिलेंस को शिकायत दी थी, जिसमें कहा था कि काजल से 7 हजार रुपये लेने थे। जब वह अपने पति हरीश शर्मा के साथ उसके घर पैसे मांगने गई थी तो काजल ने उनके खिलाफ एसपी कार्यालय में छेड़छाड़ व मारपीट करने की शिकायत सौंपी थी। मामले की जांच SI जयकरण और ASI किरण को सौंपी गई थी। दोनों ने यह केस रफा-दफा करने की ऐवज में 60 हजार रुपये की डिमांड की थी। बताया कि SI जयकरण को कोर्ट में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है, जबकि ASI किरण को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ करेगी।

खबरें और भी हैं...