समारोह:दीपक चौधरी ने राज्य सभा सांसद पंडित कार्तिकेय से मुलाकात कर कनीना आने का दिया निमंत्रण

कनीना8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बार एसोसिएशन कनीना के प्रधान दीपक चौधरी ने गुड़गांव की सिविल लाइंस में राज्य सभा सांसद पंडित कार्तिकेय शर्मा से मुलाकात की। उसके बाद उनके अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। समारोह का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा एडवोकेट सुमन दहिया ने किया।

कार्यक्रम में सुमित्रा चौहान, अजय जैन, अजय गुलिया, नीना राठी, नरेश कनीनवाल, सतेंद्र चौधरी, राकेश मानपुरा आदि मौजूद रहे। ्रधान दीपक चौधरी ने उन्हें कनीना आने का निमंत्रण दिया और सांसद महोदय पंडित कार्तिकेय शर्मा ने आश्वासन दिलाया कि वह जल्द ही कनीना क्षेत्र के लोगों से रूबरू होंगे।