हरियाणा से हेलिकॉप्टर में राजस्थान विदा हुई दुल्हन:जयपुर से बारात लेकर महेंद्रगढ़ पहुंचा दूल्हा, पिता ने बेटे की ख्वाहिश पर लाखों खर्चे

नारनौल2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिला के अटेली खंड के गांव भोजावास में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा करके ले गया। दूल्हे के पिता ने बताया उनके बेटे की दिल से इच्छा थी कि उसकी दुल्हन मंडप से हेलिकॉप्टर में विदा होकर घर आए। बेटे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर दिए।

गांव भोजावास में रात को हुई इस शाही शादी के बाद विदाई भी शाही अंदाज में देखने को मिली। इस शादी को लेकर भोजावास सहित आसपास के गांवों में पहले से ही चर्चा फैली हुई थी। शादी के बाद दुल्हन को दूल्हा विदाई के बाद दुल्हन को हेलिकॉप्टर में उड़ा कर ले गया।

सोनिया और राहुल शेखावत हेलिकॉप्टर से रवाना होते हुए।
सोनिया और राहुल शेखावत हेलिकॉप्टर से रवाना होते हुए।

जयपुर से आयी थी बारात
गांव भोजावास निवासी शेर सिंह की बेटी सोनिया तंवर का विवाह राहुल सिंह शेखावत वासी लोहखाना जिला जयपुर के साथ 6 फरवरी को हुआ। उनकी विदाई 7 फरवरी को सुबह 10 बजे की तय थी। दुल्हन को लेने के लिए हेलिकॉप्टर आया। भोजावास से दुल्हन हेलिकॉप्टर से विदा हुई।

हेलिकॉप्टर देखने उमड़ी भीड़
गांव भोजावास से उड़ान भरने से पहले हेलिकॉप्टर को देखने के लिए गांव में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। गांव में हेलिकॉप्टर को उतारने के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी। दुल्हन की विदाई के दौरान सेल्फी लेने वालों की भीड़ जमा हो गई। ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हेलिकॉप्टर और दूल्हे के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

ये खबर भी पढ़ें...

हरियाणा में हेलिकॉप्टर से आई दुल्हन,VIDEO:जैनाबाद से मंदौला पहुंची बारात; रेवाड़ी के दूल्हे ने पूरा किया बचपन का सपना

हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक ने अपने बचपन का सपना पूरा करने के लिए शादी के मौके पर दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाने के लिए गांव मंदौला पहुंचा। दूल्हा-दुल्हन के गांव की दूरी भले ही कुछ किलोमीटर की है, लेकिन दूल्हे को सपना पूरा करना था। गांव में हेलिकॉप्टर पहुंचते ही देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें