नारनौल में ढाणी बाठोठा और खानपुर में CBI रेड:जे एंड के SI भर्ती घोटाले में युवक का मोबाइल-सिम जब्त; पेश होने का दिया नोटिस

नारनौल7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के नारनौल में सीबीआई की टीम ने मंगलवार को 2 गांव ढाणी बाठोठा और खानपुर में रेड की। रेड के दौरान टीम ने जम्मू कश्मीर में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती के मामले में जानकारी जुटाई। रेड के दौरान टीम ने किसी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं की, मगर टीम ने जरूरी दस्तावेज जब्त किए। टीम ने इस मामले में गांव ढाणी बाठोठा में संदिग्ध एक युवक के मोबाइल और सिम भी जब्त कर ली। वहीं युवक को 14 सितंबर को जम्मू में पेश होने का नोटिस भी दिया।

4 अधिकारियों की टीम पहुंची

जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर की भर्ती हुई थी। इस मामले में हुए घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई ने आज प्रदेश के रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ जिले सहित कई जगह छापेमारी की। नारनौल में भी टीम से जुड़े 4 अधिकारियों जिसमें सीबीआई के इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। टीम ने सुबह करीब 8बजे गांव ढाणी बाठोठ में नरेंद्र कुमार नामक युवक के घर पर रेड की।

ढाणी बाठोठा में इस घर में पहुंची सीबीआई जांच के लिए।
ढाणी बाठोठा में इस घर में पहुंची सीबीआई जांच के लिए।

नरेंद्र के घर की तलाशी ली

रेड के दौरान टीम ने नरेंद्र कुमार के घर की तलाशी ली तथा उसके अकाउंट की जांच की। इस दौरान नरेंद्र कुमार के अकाउंट में 9 लाख 28 हजार रुपए की आरटीजीएस हुई पाई गई। इस पर टीम ने नरेंद्र कुमार के दोनों मोबाइल भी जब्त कर लिए तथा टीम दोनों मोबाइल अपने साथ ले गई। टीम ने गवाही के रूप में नगर पालिका से 2 कर्मचारियों को भी साथ लिया था।

खाते में आए रुपयों से निशाने पर

नरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव खानपुर से जम्मू कश्मीर में तैनात पवन नाम के किसी परिचित ने उसके खाते में यह पैसे डलवाए थे। बाद में उसने पैसे कैश में निकलवा लिए और करीब 2 लाख की आरटीजीएस भी करवाई। तलाशी के दौरान टीम को कोई कैश या अन्य सामान बरामद नहीं हुआ। यहां पर टीम करीब 3 घंटे रुकी और छानबीन के बाद टीम यहां से रवाना हो गई।

सीबीआई की रेड की सूचना मिलते ही स्थानीय खुफिया विभाग व अन्य प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए। टीम के जाने के बाद खुफिया विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा जानकारी जुटाई। खुफिया विभाग के अनुसार टीम ने गांव खानपुर में भी रेड की थी।

खबरें और भी हैं...