मौसम का मिजाज कल से बदलने वाला है और अगले तीन-चार दिन गड़बड़ ही रहने की संभावना है। इस दौरान हवाओं व गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी संभावना है। एकआध जगह ओले गिरने की भी आशंका है। मौसम की इस संभावित गड़बड़ी का अहसास भी होने लगा है। रात के तापमान में पिछले 5 दिन से लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
10 मार्च को रात का तापमान 13 डिग्री था, जो 11 और 12 मार्च को आधा-आधा डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 14 डिग्री पर पहुंच गया था। उसके बाद 13 मार्च को डेढ डिग्री की उछाल के साथ 15.5 और 14 मार्च को आधा डिग्री की और वृद्धि के साथ 16 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। इसकी वजह से रातें अब ठंडी नहीं रही है। वहीं दिन के तापमान में इन पांच दिनों के दौरान घटत-बढ़त होती रही। 11 मार्च को यह 33 डिग्री पर पहुंच गया था। किंतु उसके बाद से इसमें थोड़ी-थोड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है और अब यह 32 डिग्री के आस-पास बना हुआ है। हालांकि है तो यह भी सामान्य से 2 डिग्री अधिक।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.