आरक्षण की मांग:एससी/बीसी के खाली पड़े पदों को सीधी भर्ती से व बैकलॉग पदोन्नति से भरने की मांग

नारनौल13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • उन्होंने रोजगार कौशल निगम के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों में भी नियमानुसार पूरा आरक्षण दिए जाने की मांग की

हरियाणा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की स्टेट कॉर्डिनेट सुनीता वर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश में सरकारी विभागों में चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रथम श्रेणी के खाली पदों को सीधी भर्ती से व बैकलॉग को पदोन्नति से भरने की मांग की है। उन्होंने रोजगार कौशल निगम के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों में भी नियमानुसार पूरा आरक्षण दिए जाने की मांग की है।

पत्र में उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने 12 जून 2022 को रोहतक में संत कबीर जयंती के आयोजन में घोषणा की थी कि हरियाणा सरकार के एससी बीसी वर्गों के चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रथम श्रेणी के पदों तक में पदोन्नति में आरक्षण लागू करने और इनका नौकरियों में बैकलॉग पूरा किया जाएगा। किंतु यह वादा आज तक पूरा नहीं किया है। जोकि इन वर्गों के साथ सरासर धोखाधड़ी है। अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग को पदोन्नति व सीधी भर्ती में कांग्रेस के हुड्डा शासन में जो 5 प्रतिशत अंकों की छूट मिल रही थी, जिसे भाजपा सरकार ने वापिस ले लिया। उस छूट को भी बहाल करके इन्हें राहत प्रदान की जाए।

खबरें और भी हैं...