हरियाणा के नारनौल में अस्थल बोहर मठ रोहतक के महंत और अलवर के सांसद बालक नाथ पर बहरोड के विधायक बलजीत यादव द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में वकीलों ने बार प्रधान यशवंत यादव के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एमएलए बलजीत यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान यशवंत यादव के नेतृत्व में वकीलों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि गत 15 नवंबर को बहरोड के विधायक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलवर के सांसद महंत बालकनाथ योगी के खिलाफ टिप्पणी की। जिसमें उन्होंने सांसद को मंदबुद्धि व ढोंगी बताया है। इससे आहत होकर अधिवक्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मनोज कुमार को सौंपा।
जिसमें कहा गया है कि महंत बालकनाथ, नाथ संप्रदाय के पूरे भारतवर्ष में सबसे बड़े साधु हैं। वे हिंदू संस्कृति में नाथ संप्रदाय के हिंदूवादी विचारधारा के संत हैं। इनका नाथ संप्रदाय के अलावा अन्य संप्रदाय के लोग बड़ा आदर करते हैं। वह हमेशा समाज के दीन दुखियों की मदद के लिए तैयार रहते हैं।
ऐसे में बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव द्वारा उन पर की गई टिप्पणी से नाथ संप्रदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में जिला बार एसोसिएशन ने बहरोड के विधायक बलजीत सिंह पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.