हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में सरपंचों व पंचों के चुनाव होने के बाद देर शाम को मतगणना शुरू हुई। मतगणना के बाद गांव में जश्न का माहौल भी शुरू हो गया। कई गांव में जीत का अंतर बहुत कम रहा तो कई गांव में जीत का अंतर बहुत अधिक रहा। नांगल चौधरी के गांव गंगूताना में देशराज 7 वोट जीतकर सरपंच बने हैं, जबकि दोखेरा गांव में पप्पू सिंह 916 वोट जीतकर सरपंच बने हैं। बड़गांव में एक वोट से विकास और दुबलाना में भी आशा एक ही वोट से चुनाव जीतकर सरपंच बनी है। बहाली में लेख राम 12 वोटों से चुनाव जीते।
पंचायती राज संस्थाओं यानी कि गांव की सबसे छोटी सरकार के लिए बुधवार को मतगणना हुई। मतगणना के बाद देर शाम को गांव के पंच सरपंच के रिजल्ट आने शुरू हो गए। पंच सरपंच के रिजल्ट कई गांव में जल्दी मिलने शुरू हुए तो कई गांव में देर शाम तक मतगणना नहीं हो पाई थी। गांव में रिजल्ट मिलने के बाद काफी जश्न मनाया गया।
सबसे कम अंतर माने तो रात 8:00 बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार गंगूताना में देशराज ने 7 वोटों से विजय प्राप्त की, हुडिना में जसवंत ने 30 वोटों से सिरोही बहाली में लेख राम ने 12 वोटों से व बखरीजा में मनोज ने 30 वोटों से जीत हासिल की।
वहीं बड़ी जीत में दोखेरा गांव से पप्पू ने 916 व नांगल कालिया से धर्मेंद्र ने 641 वोटों से जीत हासिल की।रिजल्ट के बाद दी सर्टिफिकेटगांव में सरपंच वह पंच चुनाव जीतने के बाद पोलिंग पार्टी द्वारा ही सर्टिफिकेट दिए गए। इसके बाद पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम को जमा करवाया।
हरियाणा के नारनौल में पंचायत चुनाव निपटने के बाद अब सरपंचों और पंचों के रिजल्ट आने लगे हैं। कई गांवों में नव निर्वाचित सरपंचों के जुलूस निकाले जा रहे हैं। गांवों में खुशी का माहौल है। ऐसा ही गांव कादीपुर मु हुआ। यहां पर सरपंच बनने के बाद अतेंद्र सिंह ने गांव में विजय जुलूस निकाला। अन्य गांवों में भी जश्न की खबरें आ रही हैं।
6 बजे तक महेंद्रगढ़ जिले में करीब 79.2 प्रतिशत लोग अपना वोट डाल चुके हैं। जिले में अभी 4 लाख 69 हजार 719 वोट पड़े हैं। नारनौल ब्लॉक में अभी तक 78.5 प्रतिशत वोट पड़े हैं। कुल मतदाताओं में से 65 हजार 617 ने अपना वोट डाल दिया है। अटेली में जिले में सबसे ज्यादा 82.6 प्रतिशत ने वोट डाले हैं। जिले में सबसे धीमा मतदान कनीना में चल रहा है। यहां करीब 76.8 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
वोटिंग का समय 6 बजे तक का था, लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर शाम को 6 बजे से पहले ही लंबी लाइनें थी। जो व्यक्ति 6 बजे से पहले वोट की लाइन में लगे थे, अब उनके वोट डलवाए जा रहे हैं। बाद में पंच सरपंचों को मिले वोटों की गणना होगी और रिजल्ट आए।
नारनौल के गांव रोपड़ सराय में चुनावी हिंसा हो गई है। यहां दो पक्षों के झगड़े में 8 व्यक्ति घायल हुए हैं। एक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। एसपी विक्रांत भूषण मौके पर पहुंचे है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। झगड़े के बाद काफी देर मतदान रुका रहा। फिलहाल हालात कंट्रोल में बताए जा रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले नांगल चौधरी के गांव धोलेडा में पोलिंग बूथ पर आपसी तनाव हो गया है। दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़े हैं। पुलिस हालात को कंट्रोल में करने का प्रयास कर रही है। नांगल चौधरी के नायन गांव में मतदान के दौरान सुबह हल्की सी झड़प हुई। जिसके बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। इससे थोड़ी देर वहां पर मतदान रुका रहा।
बुधवार सुबह 7:00 बजे से ही पोलिंग बूथों पर लंबी लाइनें लिखी गई सुबह 8:00 बजे तक नारनौल में 6.2 प्रतिशत तथा अटेली में 5.3 प्रतिशत मतदान हो चुका था। करीब ढाई साल के इंतजार के बाद पंच व सरपंच पद के चुनाव हो रहे हैं। बात साढ़े 11 बजे तक की करें तो नारनौल ब्लॉक में 32.3 प्रतिशत वोट पड़े हैं। यहां 15 हजार के करीब वोट पहले 3 घंटे में पड़े। अब तक करीब 27 हजार वोट पड़ चुके हैं। सबसे ज्यादा 34.8 प्रतिशत वोटिंग महेंद्रगढ ब्लॉक में हुई है।
जिला महेंद्रगढ़ में सरपंच पद के 1529 उम्मीदवार मैदान में है। जिनमें 806 पुरुष तथा 723 महिला उम्मीदवार शामिल है। इसी प्रकार पंच पद के लिए 4593 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिनमें 2402 पुरुष तथा 2151 महिला कैंडिडेट शामिल हैं। जिला महेंद्रगढ़ में कुल 691 बूथ है। इन पर 760 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं।
जिला परिषद व पंचायत समिति से ज्यादा जोश
पंच व सरपंच पद के चुनाव के लिए मतदाताओं में जिला परिषद व पंचायत समिति से ज्यादा जोश दिखाई दिया। जहां जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए दोपहर तक लाइने खाली थी। वही पंच सरपंच के चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से भीड़ लगी रही।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.