शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने शनिवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के महाप्रबंधक के नाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक मुनेश भार्गव को ज्ञापन सौंपकर नारनौल से जयपुर के बीच सीधी सवारी गाड़ियां चलाने तथा इस रूट पर वर्तमान में चल रही गाड़ियाें को नियमित करने की मांग की। रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने आए व्यापार मंडल, खाद्यान्न व्यापार एसोसिएशन, नर नारायण सेवा समिति, बार एसोसिएशन, यादव कल्याण सभा, सैनी सभा, पुस्तक विक्रेता एसोसिएशन, अग्रवाल सभा, हलवाई एसोसिएशन, स्वर्णकार सभा, सेवा भारती व भारत विकास परिषद आदि सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि रोजाना इलाज के लिए नारनौल से जयपुर के बीच सैकड़ाें लोग आवागमन करते हैं, परंतु नारनौल से जयपुर के लिए सीधी रेल सेवा न होने के कारण मरीजों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसलिए नारनौल से जयपुर के बीच सीधी सवारी गाड़ी चलाई जाए। इसके अलावा नारनौल से हजारों की संख्या में दैनिक यात्री जयपुर, दिल्ली व गुड़गांव आते-जाते हैं, परंतु नारनौल से दिल्ली, गुड़गांव के लिए दिन में एक/दो गाड़ियां चलने के कारण लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सप्ताह में बांद्रा से चंडीगढ़ के बीच दो दिन चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को सप्ताह में 4 दिन किया। इसके साथ ही सुबह रेवाड़ी जाने वाली पैसेंजर को दिल्ली तक विस्तार करने तथा अहमदाबाद से जयपुर होते हुए नारनौल के रास्ते से कटरा माता वैष्णो देवी के लिए भी एक ट्रेन चलाई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में रिटायर्ड प्रिंसिपल दिलीप सिंह, बजरंगलाल गुप्ता, भारत तायल, चिरंतन शर्मा, रिटायर्ड हेडमास्टर रामनिवास यादव, मनोज मित्तलए संजय गर्ग व अनिल समेत अनेक गणमान्यजन शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.