कस्बे में रूक रूककर हो रही बरसात से कस्बे में कई जगह बरसात का पानी जमा हो गया है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के कारण हुए पानी के भराव के कारण कस्बे में पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, सीएचसी क्षेत्र, महेंद्रगढ़-दादरी रोड टी-पाॅइंट, कस्बे का लौहारू चौक, अनाज मंडी, नजदीक स्टेट बैंक ऑफ पटियाला सहित बाढड़ा एवं दादरी रोड पर बने आरयूबी में भरे पानी के कारण लोगों तथा वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात से रेलवे अंडरपास में पानी जमा हो जाने से अनेक वाहन चालकों विशेषकर छोटे व दाेपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अनेक छोटे व दाेपहिया वाहन चालक तो रास्ता बदलकर जाते दिखाई दिए। समस्या से परेशान लोगों व अनेक वाहन चालकों ने बताया कि बरसात के दिनों में रेलवे अंडरपास सहित कस्बे में अनेक जगहों पर प्रत्येक बार जलभराव की स्थिति हो जाती हैं जिससे उन्हें आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने समस्या के स्थाई समाधान की मांग की।
वहीं दूसरी ओर पिछले दो दिनों से कस्बे की बिजली व्यवस्था भी गड़बड़ा हुर्ई है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशान लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों से ताे सतनाली सिटी फीडर में बिजली केे लंबे-लंबे कट लगाए जा रहे हैं और पावर हाऊस में पता करने पर कर्मचारी रटा रटाया एक ही जवाब देते हैं कि फाॅल्ट हो गया है। कर्मचारी फाॅल्ट को तलाशने में लगे हुए हैं। इस तरह से बिजली गुल रहने से उन्हें पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.