• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Mahendragarh
  • International Conference On 'Sustainable Development Goals With Special Reference To School Psychology In Asia Pacific Region' To Be Held From Today

इंटरनेशनल कांफ्रेंस:‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स विद स्पेशल रेफ्रेंस टू स्कूल साइकोलॉजी इन एशिया-पैसिफिक रिजयन’ इंटरनेशनल कांफ्रेंस आज से होगा

महेंद्रगढ़13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • विभिन्न राज्यों से लगभग 50 डेलिगेट, हरियाणा के विश्वविद्यालयों व कालेजों से लगभग 250 मनोविज्ञानी हिस्सा लेंगे

केविवि के मनोविज्ञान विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से चौथी इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन एशिया पैसिफिक स्कूल साइकोलॉजी एसोसिएशन (एपीएसपीए) व इंडियन स्कूल साइकोलॉजी एसोसिएशन (आईएनएसपीए) द्वारा 15 व 16 मार्च, काे हाेगा। इस अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का विषय ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) विद स्पेशल रेफ्रेंस टू स्कूल साइकोलॉजी इन एशिया-पैसिफिक रिजयन’ है।

कांफ्रेंस का उद्घाटन सैंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा के प्रांगण में उप कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार द्वारा प्रोफेसर टी. मंगलेश्वरन, प्रोफेसर पंच रामलिंगम, प्रोफेसर सुषमा यादव, प्रोफेसर सुनील कुमार और प्रोफेसर के रामचंद्रन की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो. गिरीश्वर मिश्र पूर्व कुलपति, अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र होंगे एवं प्रो. टी. मंगलेश्वरन और प्रो. पंच रामलिंगम के सारगर्भित संभाषण होंगे। कार्यक्रम में 15 अन्तर्राष्ट्रीय डेलिगेट, भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 50 डेलिगेट, हरियाणा के विश्वविद्यालयों व कालेजों से लगभग 250 मनोविज्ञानी हिस्सा लेंगे।

खबरें और भी हैं...